100 करोड़ की ठगी कर भागा चीन का ठग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

100 करोड़ की ठगी कर भागा चीन का ठग

भारत में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में राजधानी दिल्ली से चाइनीज ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है।

cyber crime 113797421

ये चाइनीज ठग दिल्ली के शाहदरा इलाके से पकड़ा गया है। ये ठग दिल्ली में रहकर कई राज्यों में लोगों से ठगी करने का काम कर रहा था।

navbharat times

चीन का रहने वाला ये ठग अभी तक लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की रकम की ठगी कर चुका है।

1725437346

ये चाइनीज ठग लोगों को शेयर बाजार के नाम पर फंसाता था और इन्वेस्ट किए गए रुपयों को डबल करने का लालच देता था।

cyber crime 113797421

आरोपी फेंग चेनजिन के खिलाफ 17 केस दर्ज किए जा चुके हैं और इसपर मनी लांड्रिंग का भी आरोप लगाया गया है।

navbharat times

महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से बैंक अकाउंट में लोगों से खाते में पैसे मंगवाता था और ये चीन के गौंगडोंग का रहने वाला है।

new project 2024 05 15t13133232717157837651729038551

दिल्ली पुलिस फेंग चेनजिन को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

1725437346

दिल्ली पुलिस पूरी कोशिश में जुटी है की किसी भी तरह फेंग चेनजिन से ठगी के पैसे वापिस निकलवा सके।

navbharat times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।