99 % लोगों ने योजना का किया समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

99 % लोगों ने योजना का किया समर्थन

मेट्रो एवं बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने वाली दिल्ली सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना धीरे-धीरे

नई दिल्ली : मेट्रो एवं बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने वाली दिल्ली सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना धीरे-धीरे परवान चढ़ रही है। इसी दिशा में एक कदम ओर आगे बढ़ते हुए आम आदमी (आप) द्वारा इस योजना को लेकर महिलाओं का मन टटोलने के लिए करायी जा रही राय-शुमारी पार्टी स्तर पर पूरी हो गई है। शीर्ष नेतृत्व के दिशा-निर्देशों पर विधायकों एवं पार्षदों ने अपने-अपने इलाकों में एक हजार से ज्यादा जनसभाएं कर ली हैं। इन विभिन्न स्थानों पर हुई रायशुमारी का डाटा एकत्र किया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से तैयार की जा रही है। 
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों में यह रिपोर्ट सार्वजनिक हो जायेगी। जिससे एक बात स्पष्ट हो जायेगी कि सरकार की इस योजना को लेकर दिल्ली की जनता ने क्या निर्णय लिया है? इस मामले पर समाज कल्याण मंत्री एवं सीमापुरी से विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में 20 से ज्यादा छोटी बड़ी जनसभाएं कर चुके हैं। इसके अलावा लोगों के घर जाकर भी उनसे इस मुद्दे पर राय ले चुके हैं। सभी लोगों ने योजना को काफी सराहा और लगभग 99 प्रतिशत लोगों ने योजना का समर्थन करते हुए जल्द से जल्द इसे लागू करने की बात कही। 
मंत्री ने कहा मुफ्त यात्रा योजना पर रायशुमारी के एक दौरान एक और महत्वपूर्ण बात निकलकर सामने आयी जो यह है कि लोग दिव्यांगों, छात्रों और बुर्जुगों के लिए भी मुफ्त योजना को लागू करने की बात कर रहे हैं। लेकिन हमने कहा कि पहले महिलाओं के लिए योजना लागू करेंगे इसके बाद उक्त श्रेणी के लोगों के लिए योजना पर काम करेंगे। वहीं इस मामले पर दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष और संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया ने बताया कि संगम विहार क्षेत्र में मुफ्त यात्रा योजना को लेकर जनसभाओं के दौरान लोगों का अच्छा रेस्पांस मिला। 
महिलाएं इस योजना को अपने जीवन में बड़े बदलाव के रूप में देख रही हैं। पुरूष भी अपने लिए योजना लागू करने की बात कह रहे हैं। मोहनिया ने बताया पहले सरकार महिलाओं के लिए योजना लागू करेगी बाद में पुरूषों के लिए विचार किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने पुरूषों को योजना के लाभ समझाते हुए बताया कि यदि आप की पत्नी,बहन और बेटी को मेट्रो और बसों में मुफ्त यात्रा करने का मौका मिलेगा तो आखिकार बचत आपके पैसे की ही होगी। 
योजना के लागू होने से आपके घर खर्च में कमी आयेगी। अब तक के सर्वे के मुताबिक दिल्ली की लगभग 95 प्रतिशत जनता सीएम की इस घोषणा से खुश है। उनका मानना है कि इससे महिलाओं को यात्रा करने में एक सुरक्षित माहौल मिलेगा और गरीब परिवार की महिलाएं भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर दूरदराज के क्षेत्रों में भी रोजगार के लिए आसानी से जा सकेंगी। 
केजरीवाल सरकार की महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा वाली घोषणा झूठी : तिवारी
केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की महिलाओं को मेट्रो व डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा देने पर डीएमआरसी ने कहा है कि पिंक टोकन व कार्ड देने के साथ-साथ अलग विंडो बनाने में आठ महीने का समय लगेगा। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार की मंशा केवल झूठ बोलकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने की है। 
महिलाओं को मुफ्त यात्रा का प्रलोभन देकर वोट बैंक की राजनीति का असफल प्रयास करना चाह रहे केजरीवाल की नीयत के ऊपर डीएमआरसी ने सत्यता की रोशनी डाली है। तिवारी ने कहा कि डीएमआरसी का कहना है कि मुफ्त यात्रा देने की परिकल्पना को पूरा करने के लिए कम से कम आठ महीने का वक्त लगेगा। स्पष्ट है कि आठ महीने बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव हैं और फिर चुनाव से पहले आचार संहिता भी दिल्ली में लागू हो जाएगी। ऐसे में यह सवाल उठता है कि केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को कब मेट्रो में मुफ्त यात्रा करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर जनता द्वारा नकारे जाने के बाद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव को नजदीक पाकर झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। डीएमआरसी के प्रपोजल आने के बाद यह साफ हो गया है कि दिल्ली में महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा देने की केजरीवाल सरकार की घोषणा पूरी तरह से झूठी है और केजरीवाल की मंशा केवल येन-केन-प्रकरेण दिल्ली की सत्ता में बने रहना है।
मुफ्त यात्रा में केजरीवाल के आठ महीने के समय पर कांग्रेस ने घेरा
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस तरह के राजनीतिक हथकंडे आज अपना रहे हैं और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है, वह शोभनीय नहीं है। कांग्रेस का कहना है कि पहले केजरीवाल ने कहा कि दो से ढाई महीने में हम दिल्ली में मेट्रो के अंदर महिलाओं को मुफ्त यात्रा करवाएंगे। लेकिन अब उन्होंने अपनी घोषणा में फेरबदल करते हुए कहा अभी इसको लागू करने में 8 महीने का समय लगेगा। 
यानी की विधानसभा चुनाव इसी बीच शुरू हो जाएंगे और आचार संहिता लग चुकी होगी। ऐसे में केजरीवाल की घोषणा सिर्फ चुनावी शगूफा से अधिक कुछ नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता श्री रमाकांत गोस्वामी और जितेन्द्र कुमार कोचर ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के अंदर तब तक आप बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शुरू करवाने का प्रयास कर सकते है। 
दिल्ली परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा लागू करने में किसी किस्म की कोई बाधा नहीं, क्योंकि दिल्ली परिवहन निगम पूरी तरह से दिल्ली सरकार के आधीन है। इसमें योजना लागू करने में क्या दिक्कत है? अगर मंशा होगी तो इसमें तो तुरंत लागू हो सकती है? कोचर ने कहा कि दल्ली की जनता आप की नीति और नियत, दोनों को अच्छी तरह समझ चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।