मुफ्त यात्रा पर 94% ने कहा यस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुफ्त यात्रा पर 94% ने कहा यस

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मेट्रो और बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा

नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मेट्रो और बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा स्कीम का फीडबैक जानने के लिए डीटीसी बसों में सफर किया। वह अलग-अलग रूट की बसों में सवार होकर आईटीओ स्थित डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग, पुलिस मुख्यालय, शाहजहां रोड, आईएनए मार्केट, लोधी रोड और कनॉट प्लेस में लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बसों में सफर करने वाली महिलाओं से भी इस स्कीम के बारे में उनकी राय जानी। कई जगह बस स्टैंड पर उतरकर बसों का इंतजार कर रहे लोगों से भी पूछा कि इस स्कीम के बारे में वे लोग क्या सोचते हैं। 
इस दौरान ज्यादातर महिलाओं ने इस योजना को काफी पंसद किया। इस फीडबैक से मुख्यमंत्री अर​विंद केजरीवाल काफी गदगद दिखे। फीडबैक जानने के लिए बसों में अपने सफर को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैंने डीटीसी की विभिन्न बसों में करीब 50 महिलाओं और पुरुषों से बातचीत की। मैंने उनसे पूछा कि महिलाओं के लिए मेट्रो और बसों में सफर को फ्री करने के बारे में वे क्या सोचते हैं। मुझे कोई भी ऐसा नहीं मिला जिसने कहा हो कि ये गलत फैसला है। सभी ने ये कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट महिलाओं के लिए ज्यादा सुरक्षित है। इसके अलावा इससे हर महीने दो से तीन हजार रुपए भी बचेंगे।’  
सिसोदिया ने इस दौरान एक बस में सफर कर रहीं सोनम के पास जाकर पूछा कि मुफ्त स्कीम योजना महिलाओं के लिए सरकार की कैसी योजना है। इस पर सोनम ने बताया कि वह पढ़ाई करती हैं। इस स्कीम से वह बहुत खुश है। रोजाना बसों और मेट्रो में आने-जाने में 200 रुपए से ज्यादा खर्च होता है। मेट्रो और बसों में यात्रा फ्री हो जाने के बाद एक तो मेरे काफी पैसे बचेंगे और सुरक्षित होने की फीलिंग भी रहेगी। इसके साथ ही उसने कहा कि वह इस योजना के बारे में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बताएगी। 
पृथ्वीराज रोड स्थित एक बस स्टैंड पर इंतजार कर रही एक बुजुर्ग महिला ने  उप मुख्यमंत्री सिसोदिया से कहा कि मैंने आज तक मेट्रो में सफर नहीं किया क्योंकि उसमें काफी महंगा किराया है। मैं बस से सफर करती हूं। बस से सफर करने में हर महीने मेरा करीब 500 रुपए से ज्यादा खर्च हो जाता है। मेट्रो और बसों में फ्री हो जाने के बाद मेरे पैसे बचेंगे और मैं मेट्रो में भी सफर कर पाऊंगी। इसके साथ ही मेट्रो में सफर करने से मेरा काफी समय भी बचेगा।  डीटीसी बस में यात्रा करने वाली अक्शा फातिमा ने सिसोदिया से कहा कि मेट्रो और बसों में यात्रा फ्री हो जाने से मेरी हर महीने कम से कम 3,000 रुपए का बचत होगा। 
फातिमा ने कहा कि दिल्ली सरकार की यह योजना काफी प्रशंसनीय है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करना सुरक्षित होने की फीलिंग देता है। इसके साथ ही सिसोदिया को कई बसों में सफर करने वाली महिलाओं ने कहा है कि उन्होंने अभी तक मेट्रो में यात्रा भी नहीं की है। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि मेट्रो का किराया काफी ज्यादा है। ऐसे में महिलाओं का कहना है कि अगर मेट्रो में चलना फ्री हो जाता है तो हम लोग मेट्रो में ही चलेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।