84 सीट वाले टॉयलेट ब्लॉक की शुरुआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

84 सीट वाले टॉयलेट ब्लॉक की शुरुआत

NULL

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में 84 सीट वाले टॉयलेट ब्लॉक की शुरुआत की। ये टॉयलेट ब्लॉक 4 महीने पहले बनकर तैयार हो गया था लेकिन पानी की व्यवस्था न होने की वजह से लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा था। स्थानीय पार्षद कुलदीप कुमार के निर्देशों पर अधिकारियों ने इस काम में तेजी लाते हुए यहां बोरिंग करवाया और ये जनता के लिए खोल दिया गया। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस टॉयलेट ब्लॉक के साथ यहां कई अन्य विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया। खिचड़ीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम भले ही कागजों में शौच मुक्त भारत की बात कर लें लेकिन जब तक हकीकत में इसे तब्दील न किया जाए तब तक कोई फायदा नहीं होगा।

इस टॉयलेट ब्लॉक की वजह से यहां के लोगों विशेषकर महिलाओं को बहुत राहत मिलेगी। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार डूसिब के जरिये टॉयलेट बनवा रही है। इनमें हमने एक नियम शुरू किया है। इसमें किसी टॉयलेट ब्लॉक को उपयोग करने वाले 4-5 लोगों की एक टीम बना दी गई है। इनमें से किसी के मोबाइल में एक एप डाउनलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद जब कभी टॉयलेट खराब होगा या इससे संबंधित कोई अन्य दिक्कत होगी तो इस ऐप के जरिये फोटो और समस्या को भेजा जाएगा।

इसे सीधे मुख्यमंत्री भी देख सकेंगे। ऐसी समस्याओं पर तुरंत अधिकारी एक्शन भी लेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि भले ही ये टॉयलेट नगर निगम का है लेकिन इसे भी उपयोग करने वाले 4-5 लोगों की एक टीम गठित होनी चाहिए। जब यहां कोई समस्या आए तो वे लोग तुरंत अधिकारियों सूचित कर दें ताकि समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके। इस टॉयलेट ब्लॉक के अलावा खिचड़ीपुर के ब्लॉक 11,12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19 की गलियों के निर्माण और यहां के पार्कों सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया गया। ये काम बहुत जल्द शुरू हो जाएंगे। इस मौके पर स्थानीय विधायक मनोज कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार गरीबों के हितों में काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।