8 को होगा पासिंग आउट परेड का आयोजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

8 को होगा पासिंग आउट परेड का आयोजन

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में इस बार वाइस चीफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज

देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में इस बार वाइस चीफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू बतौर रिव्यू अफसर शिरकत करेंगे। आठ दिसंबर को होने वाली पीओपी में 100 विदेशी समेत 340 कैडेट्स पास आउट होंगे। इसे लेकर आइएमए में तैयारियां शुरू हो गई हैं। भारतीय सैन्य अकादमी में आठ दिसंबर को पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन होगा।

इस बार अफगानिस्तान, भूटान, कजाकिस्तान, नेपाल आदि देशों के 100 कैडेट्स समेत कुल 340 कैडेट्स पास आउट होंगे। पासिंग आउट परेड के लिए आइएमए की तरफ से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति और तीनों सेना के चीफ को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। लेकिन, अभी अन्य अतिथियों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

जबकि आर्मी वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू ने बतौर रिव्यू अफसर शामिल होने पर हामी भर दी है। आइएमए के सूत्रों ने बताया कि रिव्यू अफसर सात दिसंबर को दून पहुंच जाएंगे। इसके बाद अगले दिन पीओपी समारोह में बतौर शामिल होंगे। इधर, आइएमए में पीओपी से पहले होने वाले आयोजन की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

30 नवंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी ऑफ एसीसी। 05 दिसंबर को कमांडेंट प्राइज वितरण सेरेमनी। 06 दिसंबर को कमांडेंट परेड का भव्य आयोजन। 08 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा।

– सुनील तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।