देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के नए मामलों में गिरावट के साथ एक्टिव केस भी घटकर 800 के करीब पहुंच गए है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 79 नए मामले सामने आए और इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.11% हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आकंड़ों में यह जानकारी दी गई।
इससे पहले सोमवार को कोरोना के महज 54 नए मामले सामने आए थे और 2 लोगों की जान गई थी। राजधानी में मंगलवार को 154 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल हुए है। राजधानी में अभी 833 एक्टिव मामले है। दिल्ली में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,34,687 हो गया है, जबकि 25,001 लोगों की अब तक इन वायरस की वजह से जान जा चुकी है। राजधानी में अब तक 14,08,853 लोगों ने इस बीमारी से जंग जीती है।
वहीं, कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों के लिए दिल्ली सरकार ने एक अहम योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे प्रभावित परिवारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इसमें कोविड-19 परिवार और आर्थिक सहायता योजना को हरी झंडी दी गई।
केजरीवाल ने कहा कि ‘कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना’ पोर्टल को लॉन्च किया जा रहा है। जिनके घर में कोरोना से मौत हुई है वो पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस आप प्रमुख ने कहा कि दिल्ली सरकार का एक प्रतिनिधि सभी के घर जाकर फॉर्म भरवाएगा और रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।