71 करोड़ से बनेगा ट्रामा सेंटर : सीएम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

71 करोड़ से बनेगा ट्रामा सेंटर : सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगोलपुरी में रविवार को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में 362 बेड्स के

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगोलपुरी में रविवार को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में 362 बेड्स के ट्रामा सेंटर का शिलान्यास किया। अपने एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा, अभी तक सरकारें 1 करोड़ रुपए प्रति बेड के हिसाब से अस्पताल बनातीं थीं। लेकिन संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के 362 बेड का अत्याधुनिक एवं एसी ट्रामा सेंटर महज 71 करोड़ रुपए का बनेगा। 
आपकी सरकार ईमानदार है, पैसे बचा रही है,  इसलिए आज सभी के लिए इतनी सारी सुविधाएं दे पा रही है। एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि इस एक काम में ही 290 करोड़ रुपए बच गए। अगर इस पैसे से मैं दिल्ली के सभी लोगों की दवाई, इलाज और टेस्ट मुफ्त कर देता हूं तो इसमें गलत क्या है? विपक्ष के लोग इसका विरोध करते हैं कि हम दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज करके पैसा बर्बाद कर रहे हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे।
डेनमार्क जैसा हेल्थ मॉडल दिल्ली में लागू किया है हमने
केजरीवाल ने कहा कि मेरे ऊपर विपक्षी आरोप लगाते हैं कि केजरीवाल ने सारे अस्पतालों में दवाइयां मुफ्त क्यों कीं। ये मुफ्तखोरी ठीक नहीं है। डेनमार्क जैसे विकसित देश में सभी सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए इलाज मुफ्त है। डेनमार्क में अगर आप सरकारी अस्पताल में जाएं और 1 महीने के अंदर ऑपरेशन की तारीख न मिले तो आप प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना ऑपरेशन सरकार के खर्च पर करा सकते हैं।
जब तक केजरीवाल, घाटे में नहीं जाने दूंगा बजट… केजरीवाल ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाने वाली विपक्षी पार्टियां उन सुविधाओं का सपना भी नहीं देख सकतीं जो कि हम दिल्ली में लोगों को मुहैया करा रहे हैं। हमने शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत शानदार काम किया है। विपक्षी पार्टियां कहती हैं कि केजरीवाल मुफ्त में इतनी अच्छी शिक्षा दिल्ली वालों को क्यों दे रहे हैं। उनका ये कहना है कि अगर ये शिक्षा-स्वास्थ्य मुफ्त हो गया तो दिल्ली का बजट घाटे में चला जाएगा। मैं कहना चाहता हूं कि जब तक केजरीवाल है तब तक दिल्ली का बजट कभी घाटे में नहीं जाने दूंगा।
मैं पैसे लूट नहीं रहा, अपनी जनता पर पैसे लुटा रहा हूं 
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष वाले कहते हैं कि केजरीवाल पैसे लुटा रहा है। मैं पैसे लूट नहीं रहा हूं, अपने लोगों पर, अपनी जनता पर पैसे लुटा रहा हूं। अपने लोगों के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। अपने लोगों के लिए स्ट्रीट लाइट्स लगवाईं। स्कूलों में 21 हजार नए क्लास रूम बनवा दिये। अस्पताल बना रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक बना रहे हैं। जब हमारी सरकार बनी तो केवल 60 फीसदी दिल्ली को पाइपलाइन से पीने का पानी मिलता था। बाकी लोगों को टैंकर के पानी पर मोहताज रहना पड़ता था।
बिहार से दिल्ली आकर कराते हैं 5 लाख का इलाज 
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने बॉर्डर के एक अस्पताल का सर्वे करवाया था। वहां 80 फीसदी मरीज दिल्ली से बाहर के थे। अगर केवल दिल्ली के लोगों के इलाज की बात हो तो जितने अस्पताल हमने बना दिये हैं, उतने बहुत हैं। अब तो बिहार से कोई आदमी 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली पहुंचता है और 5 लाख रुपए का ऑपरेशन कराकर वापस चला जाता है। हमारे लिए बहुत खुशी की बात है, हमारे लिए ये गर्व की बात है।
दिसंबर तक 800 मोहल्ला क्लीनिकों में होने लगेगा इलाज 
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 200 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं। वहीं लगभग 200 मोहल्ला क्लीनिकों का हफ्ते-दस दिन के भीतर उद्घाटन होने जा रहा है। इसके बाद करीब 300 मोहल्ला क्लीनिक नवंबर-दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे। पूरी दिल्ली के अंदर दिसंबर तक करीब 700-800 मोहल्ला क्लीनिकों में लोगों का इलाज होने लगेगा।
50 फसदी से ज्यादा बेड 
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस ट्रॉमा सेंटर के अंदर आईसीयू बेड्स भी हैं, इमरजेंसी बेड्स भी हैं और ट्रॉमा सेंटर भी है। साथ ही साथ इसमें 6 ऑपरेशन थियेटर भी हैं। पूरी बिल्डिंग वातानुकूलित है। अभी तक का कन्सेप्ट ये था कि अगर 300 बेड का अस्पताल है तो वहां 15-20 इमरजेंसी बेड हुआ करते थे, 5-7 फीसदी स्टैंडर्ड था। 
इस अस्पताल में तो हम 50 फीसदी से ज्यादा बेड, इमरजेंसी, ट्रॉमा, आईसीयू के लिए बनाने जा रहे हैं। यहां 362 बेड होंगे। तीन आईसीयू होंगे। ये 14-14 बेड के आईसीयू होंगे जिनमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।