आजादी के 70 साल बाद भी दलितों पर अत्याचार तो इसके लिये कांग्रेस जिम्मेदार : पासवान  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आजादी के 70 साल बाद भी दलितों पर अत्याचार तो इसके लिये कांग्रेस जिम्मेदार : पासवान 

NULL

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुये कहा कि आजादी के 70 सालों बाद भी दलित अगर अत्याचार का सामना कर रहे हैं तो इसके लिये कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। पासवान मौजूदा भाजपा सरकार के दौरान दलित विरोधी हमलों के बढ़ने के गांधी के आरोप पर पलटवार कर रहे थे। लोक जनशक्ति पार्टी ( लोजपा ) प्रमुख ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कानूनी कार्यढांचा तैयार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के खिलाफ अत्याचारों पर रोक लगाई है।

उन्होंने कहा कि अनूसचित जाति – जनजाति ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम को उच्चतम न्यायालय द्वारा कमजोर बनाये जाने के खिलाफ अगर उसकी पुनर्विचार याचिका नाकाम होती है तो केंद्र अध्यादेश लाने से भी नहीं हिचकिचाएगा। पासवान ने यहां कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुये कहा , ‘‘ आजादी के 70 सालों बाद भी अगर दलितों को घोड़ी चढ़ने से रोका जाता है और आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जाती है , तब जिम्मेदार कौन है ? 48 सालों वाली सरकार जिम्मेदार है या 48 महीनों वाली ?’’ पासवान ने जोर दिया कि दलितों से भेदभाव खत्म करने के लिये लोगों की मानसिकता में बदलाव की जरूरत है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।