ओडिशा के ढेंकनाल जिले के कमालंगा गांव के पास नंगी तार की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) जितेंद्रनाथ दास ने कहा, ‘सदर फॉरेस्ट रेंज में एक गांव से 13 हाथियों का झुंड गुजर रहा था, जिसमें से सात हाथी वहां 11-केवी लाइन के पास लटक रहे नंगे तार की चपेट में आ गए।
इनके शव शनिवार तड़के यहां पाए गए।’वन एवं पर्यावरण मंत्री बिजयश्री राउत्रे और वन विभाग के मुख्य सहायक संरक्षक (वन्यजीव) संदीप त्रिपाठी ने कहा, ‘ढेंकनाल विभागीय वन अधिकारी और ग्रामीणों ने सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऑफ ओडिशा (सीईएसयू) को लटके हुए तारों के बारे में सूचित कर दिया है।’