राजधानी में 60,000 वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी मनोचिकित्सक तथा अन्य सेवाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजधानी में 60,000 वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी मनोचिकित्सक तथा अन्य सेवाएं

कोविड-19 महामारी के दौरान नई दिल्ली जिले के वरिष्ठ नागरिकों को अब घर पर ही मनोचिकित्सकों, डॉक्टरों, कानूनी

कोविड-19 महामारी के दौरान नई दिल्ली जिले के वरिष्ठ नागरिकों को अब घर पर ही मनोचिकित्सकों, डॉक्टरों, कानूनी विशेषज्ञों की सेवाएं तथा प्रशासनिक मदद मिलेगी। इस उद्देश्य के लिये प्रशासन एक विशेष केंद्र स्थापित कर रहा है। नोडल अधिकारी, डॉ. नितिन शाक्य ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य नई दिल्ली जिले में करीब 60,000 वरिष्ठ नागरिकों को समग्र सहयोग उपलब्ध कराना है। 
शाक्य ने कहा कि ‘हसगुल्ला’ हेल्पलाइन शुरू की जा रही है, जिसके जरिये मेडिकल सहायता, मनोचिकित्सकीय परामर्श, प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण और शतरंज एवं कैरम जैसे खेलों की सुविधाएं वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कराई जा सकती हैं। इस पहल के तहत नई दिल्ली जिले में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और अन्य संगठनों के साथ समन्वय कर करीब 500 हसगुल्ला क्लब स्थापित किये जाने की योजना है। 
इन क्लबों में वरिष्ठ नागरिकों को प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। शाक्य ने यह भी बताया कि पहला हसगुल्ला क्लब नारायणा इलाके में स्थापित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क करने के लिये आरडब्ल्यूए के सहयोग से व्हाट्सएप ग्रुप भी बना रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।