दिल्ली के जाकिर नगर में लगी आग, छह की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के जाकिर नगर में लगी आग, छह की मौत

राष्ट्रीय राजधानी के जाकिर नगर स्थित एक मकान में सोमवार देर रात आग लगने से छह लोगों की

राष्ट्रीय राजधानी के जाकिर नगर स्थित एक मकान में सोमवार देर रात आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 2.30 बजे जाकिर नगर में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। 
1565063219 delhi fire
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के अनुसार मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस चार मंजिला इमारत में कुल 13 फ्लैट थे। 
आग बिजली के मीटर बोर्ड से फैली थी। आग इतनी भयानक थी कि पार्किंग में खड़ी सात कार और आठ बाइक भी जलकर खाक हो गई। उन्होंने बताया कि आग में झुलसे लोगों को उपचार के लिए होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केजरीवाल ने जताया शोक, जल्द घटनास्थल पर पहुंचेंगे  
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जाकिर नगर इलाके में लगी आग की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “जाकिर नगर इलाके में लगी आग की घटना में लोगों की मौत की खबर सुन स्तब्ध हूं। मैं घटना स्थल पर पहुंचने वाला हूं। दिल्ली सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करेगी। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।”
1565067476 arvind tweet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।