नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बुद्ध नगर के जेजेआर काॅलोनी में विकास कार्यों की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जेजेआर काॅलोनी में टूटी सड़कों का निर्माण शीघ्र करा दिया जाएगा, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके। उन्होंने कहा कि झुग्गी में रहने वाले लोगों को चुनाव बाद फ्लैट देंगे, सर्वे का काफी काम पूरा हो गया है। झुग्गी में एक आदमी मजबूरी और गरीबी में रहता है।
झुग्गी में रहने वालों को हमारी सरकार इज्जत और सम्मान की जिंदगी देगी। अभी तक हमारी सरकार ने 500 लोगों को फ्लैट बना कर दे दिया है। पिछले पांच साल में हमारी सरकार ने एक भी झुग्गी टूटने नहीं दी। जब तक हम पक्के मकान बना कर नहीं दे देते, तब तक झुग्गी से किसी को नहीं हटाया जाएगा।
अभी तक दूसरी पार्टियां गरीबों से वोट ले लेती थीं और सरकार बनने के बाद बुल्डोजर भेज कर उनकी झुग्गियां तोड़ देती थी। भारत के इतिहास में हमारी पहली सरकार है, जो गरीबों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि झुग्गी वालों को पक्का मकान बनाकर देना शुरू कर दिए हैं, बाकी लोगों के लिए भी मकान बना रहे हैं।
आपके प्यार की वजह से हमें मिलती है ऊर्जा : केजरीवाल
जेजेआर काॅलोनी में विकास कार्यों की आधारशिला रखने के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपके प्यार की वजह से हमें ऊर्जा मिलती है। इसीलिए हम आपके लिए इतना काम कर पाते हैं। आज आपके इलाके की सड़कें बनने का काम शुरू होने जा रहा है। बहुत जल्द ही इसे पूरा करा दिया जाएगा।