दिल्ली में कोरोना के 5,481 नए केस की पुष्टि,पॉजिटिविटी रेट 8.5%, फिर भी नही लगेगा लॉकडाउन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में कोरोना के 5,481 नए केस की पुष्टि,पॉजिटिविटी रेट 8.5%, फिर भी नही लगेगा लॉकडाउन

। पिछले कुछ दिनों में 1 फीसदी से भी नीचे चल रही सकारात्मकता दर अब बढ़कर 8.5% हो

भारत सहित दुनिया भर में कोरोना एवं ओमीक्रोम का खतरा बना हुआ है। महामारी के इस संकट को टालने के लिए सरकारों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं और कदम उठाए जा रहे हैं। जिसमे दिल्ली एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ चुकी है। हर दिन संक्रमण के बढ़ते मामले दिखा रहे हैं कि हालात अब बेहद गंभीर होने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में 1 फीसदी से भी नीचे चल रही सकारात्मकता दर अब बढ़कर 8.5% हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में आज 5500 कोविड मामलों की रिपोर्ट होने की उम्मीद है।
 हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसके बाद भी लॉकडाउन नहीं लगेगा। दिल्ली सरकार ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला कर लिया है। आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की एक बैठक हुई थी, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी है। 
जरूरी सेवाओं को छोड़कर अब सभी सरकारी दफ्तर WFH करेंगे
सिसोदिया ने साथ ही बताया कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर अब सभी सरकारी दफ्तर वर्क फ्रॉम होम करेंगे। नई गाइडलाइंस के मुताबिक दिल्ली में अब प्राइवेट ऑफिसों में 50 फीसदी क्षमता से काम होगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट ऑफिस 50 फ़ीसदी कैपेसिटी ऑनलाइन रखें और 50% ऑफलाइन रखें। लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरत होने पर ही या इमरजेंसी होने पर ही बाहर निकलें। इसके साथ ही सरकार ने फिर से बस और मेट्रो को फुल कैपेसिटी पर चलाने का फैसला किया है। बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन के बाहर बहुत भीड़ लग रही थी।
क्या लगेगा रेड अलर्ट?
GRAP के अनुसार अगले अलर्ट को लेकर भी फैसला हो सकता है। ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर ‘रेड अलर्ट’ की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।