शीघ्र ही एम्स में 48 ऑपरेशन सेंटर काम करेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शीघ्र ही एम्स में 48 ऑपरेशन सेंटर काम करेंगे

एम्स ऋषिकेश चिकित्सा व शिक्षा का केंद्र है, न कि राजनीति करने वालों का प्लेटफार्म। अब किसी भी

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश चिकित्सा व शिक्षा का केंद्र है, न कि राजनीति करने वालों का प्लेटफार्म। अब किसी भी व्यक्ति को एम्स में धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह जानकारी एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने पत्रकारों से शनिवार को एक संक्षिप्त मुलाकात के दौरान दी, उनका कहना था कि यह एम्स उत्तराखंड सहित पड़ोसी राज्यों के लिए भी वरदान साबित हुआ है।

जिसमें हिमाचल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के लोग अपना उपचार करवाने के लिए बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं । जिसके विस्तारीकरण का कार्य भी बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है । जहां एक और नरसिंग सेंटर व ट्रॉमा सेंटर स्थापित होगा, जो कि 22 दिसंबर तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

जिसके बाद 150 बेड और बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें 48 ऑपरेशन सेंटर एक साथ चलेंगे। यह सभी कार्य अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चेयरमैन व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश नड्डा के सहयोग से तेजी के साथ किए जा रहे हैं । उन्होंने पिछले दिनों कुछ लोगों द्वारा एम्स में उपचार के लिए आने के बाद अपनी राजनीति के चलते अनशन करने वाले लोगों को चेताते हुए कहा, कि अब यहां जो भी उपचार करवाने के लिए आएगा।

छात्रों से भिड़े एम्स के डॉक्टर, तोड़ी गाड़ियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।