दिल्ली में कोरोना के 425 नए मामलों की पुष्टि, पॉजिटिव केस साढ़े 6 लाख के करीब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में कोरोना के 425 नए मामलों की पुष्टि, पॉजिटिव केस साढ़े 6 लाख के करीब

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 425 नए मरीजों की पुष्टि हुई और एक संक्रमित की मौत

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर एक बार फिर तेज है। हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बीच दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 425 नए मरीजों की पुष्टि हुई और एक संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि शहर में कुल मामले 6,44,489 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 10,945 पहुंच गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.61 फीसदी है। सोमवार को 368 नए मामले आए थे जबकि रविवार को 400 से अधिक मामले आए थे। दिल्ली में फरवरी में दैनिक मामलों में कमी आनी शुरू हो गई थी और पिछले महीने एक दिन में सबसे ज्यादा 256 मामले आए थे। दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 2488 हो गई है जो सोमवार को 2321 थी।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों का कहना है कि अचानक से मामले बढ़ने की वजह लोगों का बेपरवाह हो जाना और कोविड-19 से बचावों के उपायों का पालन नहीं करना है। बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार को 70,049 नमूनों की जांच की गई थी। उसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 6.31 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

देश में कोरोना के सक्रिय केस का बढ़ना जारी, पिछले 24 घंटे में करीब 25 हजार मामलों की पुष्टि 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।