दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर चलाने, अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर चलाने, अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है। साथ ही ठगी

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है। साथ ही ठगी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी कि, ये सभी आरोपी फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे और खुद को अमेजन के तकनीकी सहयोग दल के अधिकारी बताकर कई अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि जल्दी पैसा कमाने के लिए मोहम्मद मुकर्रम हुसैन (29), अर्जुन सिंह सैनी (32), गगन भाटिया (30) और शादाब अहमद (25) ने एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर शुरू किया और खुद को अमेजन का अधिकारी बताकर कई अमेरिकी नागरिकों से ठगी की।
पुलिस ने बताया कि अपने साथियों की मदद से इन लोगों ने ‘वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल’ (वीओआईपी) का इस्तेमाल करके फोन किए। अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इनके पास से दस मोबाइल फोन, एक वाईफाई राउटर, चार लैपटॉप और दो डेस्कटॉप कम्प्यूटर बरामद किए गए हैं। छह अक्टूबर और सात अक्टूबर की मध्यरात्रि को पुलिस को शाहीन बाग में फर्जी कॉल सेंटर के बारे में सूचना मिली थी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडेय ने बताया, ‘‘सुबह करीब साढ़े चार बजे टीम ने ठिकाने पर छापा मारा जहां उन्होंने चार लोगों को विदेशियों के साथ टेलीफोन पर बात करते हुए पाया। उनकी स्क्रीन पर अंतरराष्ट्रीय नंबर दिख रहे थे। पुलिस दल को देखने पर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।’’
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपियों ने तकनीकी साधनों के जरिए ऐसी व्यवस्था की थी कि इंटरनेट पर कोई भी सर्च किए जाने पर उनकी फर्जी वेबसाइट का टोल फ्री नंबर सबसे ऊपर दिखायी देता था। सर्च करते हुए पीड़ित मुख्यत: अमेरिकी नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कराने या तकनीकी सहयोग पाने के लिए उनसे संपर्क करते थे। उन्होंने बताया कि सेवाओं की पेशकश करने के लिए वे अमेजन गिफ्ट कार्ड के जरिए पीड़ितों से पैसे लेते और इसके बाद एक ट्रेडिंग मंच के जरिए इन पैसों को हासिल करते थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।