दिल्ली में कोविड-19 के 4,291 नये मामले, 34 और लोगों की महामारी से मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में कोविड-19 के 4,291 नये मामले, 34 और लोगों की महामारी से मौत

दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4291 नए मामले सामने आए और 34 मरीजों

दिल्ली में कोरोना नियमों को लेकर हुई डीडीएमए की समीक्षा बैठक में वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों के लिए ऑड-ईवन नियम खत्म करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मौजूद सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू तो खत्म कर दिया गया है लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। दिल्ली में लगातार घटते कोरोना के मामले और कम होती संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में ये फैसले लिए गए हैं। 
इसी कड़ी में दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4291 नए मामले सामने आए और 34 मरीजों की मौत हो गई। इससे दौरान संक्रमण की दर 9.56 प्रतिशत दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 7,498 नए मामले सामने आए थे और 29 मरीजों की मौत हुई थी।
 24 घंटे में 44,903 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 44,903 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए जिसमें से 4291 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, इस दौरान 9397 लोग भी स्वस्थ हो गए है। राजधानी में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 33,175 हो गई है। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों में से 13.15 प्रतिशत से भी कम बिस्तरों पर ही मरीज हैं। इसके अलावा 26,812 लोग होम आइसोलेशन पर हैं।
 दिल्ली में जनवरी में अब तक कोविड से 637 लोगों की मौत हो चुकी 
गौरतलब है कि दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के 28,867 नये मामले सामने आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के नए मामलों में कमी जारी है। राजधानी में 15 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत पहुंच गई थी। दिल्ली में जनवरी में अब तक कोविड से 637 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों का कहना है कि मृतकों में अधिकांश ऐसे लोग थे, जो पहले से किसी गंभीर रोग से पीड़ित थे।
जान गंवाने वाले 64% लोगों को नहीं लगा था टीका
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉक्टर सुजीत कुमार ने गुरुवार को हुई स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्ली में तीसरी लहर में कोरोना से जान गंवाने वाले 64 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इनमें भी अधिकतर लोग ऐसे हैं जिन्हें पहले से कैंसर, दिल, लिवर और किडनी जैसी बीमारियां भी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।