त्रिपुरा में जवान ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

त्रिपुरा में जवान ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 घायल

अचानक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। दूसरे जवानों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया

पूर्वी अगरतला के पर्वतीय इलाके के बारामुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवानों को ले जा रही बस फिसलकर करीब 250 फुट गहरी खाई में जा गिरी जिसके कारण त्रिपुरा राज्य राइफल (टीएसआर) के कम से कम 30 जवान घायल हो गये हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात हुई दुर्घटना के बाद चले अभियान के तहत घायल जवानों को अगरतला के सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त बस से सभी हथियार और गोलाबारूद बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जवान खतरे से बाहर हैं लेकिन उनमें से कुछ को बेहतर इलाज के लिए आज कोलकाता भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव और स्वास्थ्य मंत्री सुदीप राय बर्मन समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एजीएमसी अस्पताल का दौरा किया और जवानों के इलाज का जायजा लिया।

उन्होंने पीड़तों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके इलाज का पूरा ध्यान रखेगी। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी जवानों की ड्यूटी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लगी थी और वे सभी आज सुबह अगरतला रेलवे स्टेशन से रायपुर के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे। छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए हालांकि टीएसआर के चुनिंदा 765 जवान आज दो विशेष रेलगाड़यों से रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

 पुलिस के अनुसार टीएसआर की आठवीं बटालियन के 291 जवान अपने हथियारों के साथ धलाई में लालछेरा मुख्यालय से आधी रात को आठ बसों में सवार होकर निकले थे। बरमुरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत के कारण अचानक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी।  दूसरे जवानों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया और दुर्घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन सेवा को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।