मुखर्जी नगर में टैंपो चालक की पिटाई करने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्‍पैंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुखर्जी नगर में टैंपो चालक की पिटाई करने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्‍पैंड

हालांकि इस घटना का पूरा वीडियो भी वायरल हो गया। इस घटना में पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई

दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक सिख टैंपो चालक और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई। दरअसल, रविवार रात पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) और टैंपो में टक्कर हो गई। इस पर टैंपो चालक व पुलिसकर्मियों में कहासुनी होने लगी। टैंपो चालक ने एएसआई पर तलवार से हमला कर दिया। 
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक व बेटे की बीच सड़क पर डंडों से पिटाई कर दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर कहा, ” मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस की बर्बरता बहुत निंदनीय और अनुचित है। मैं पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं।

हालांकि इस घटना का पूरा वीडियो भी वायरल हो गया। इस घटना में पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिमी दिल्ली) विजयंता आर्य ने सहायक उपनिरीक्षक संजय मलिक और कांस्टेबल देवेंद्र और पुष्पेंद्र को निलंबित कर दिया है। 

इन तीनों पुलिसवालों पर आरोप है कि इन्होंने सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले ड्राइवर और उसके बेटे को उनके टैंपो से खींच लिया और “बिना किसी कारण के” के उनकी पिटाई कर दी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस घटना के लिए टैंपो  चालक को दोषी ठहराया है और कहा है कि उसने एक पुलिस अधिकारी पर तलवार से हमला कर दिया था। 
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों द्वारा चालक सरदार और उसके बेटे की पिटाई का वीडियो बना लिया। यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायर हो गई। इस घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने इनर रिंग रोड को जाम कर दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
 सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग सड़क पर आ गए और मुखर्जी नगर थाने के बाहर जबरदस्त हंगामा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।