दिल्ली में सातवें सीरोसर्वेक्षण के दौरान लिये जाएंगे 28000 नमूने : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में सातवें सीरोसर्वेक्षण के दौरान लिये जाएंगे 28000 नमूने : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि लोगों में एंटीबॉडी का पता लगाने के

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि लोगों में एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए यहां सातवें सीरोसर्वेक्षण के वास्ते कुल 28000 नमूने इकट्ठा किये जाएंगे और यह राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह की सबसे बड़ी कवायद है। यह सर्वेक्षण 24 सितंबर को शुरू हुआ।
सूत्रों के अनुसार सर्वेक्षण के दौरान लोगों से टीकाकरण के बारे में भी पूछा जाएगा। महानगर की आबादी का एक बड़ा हिस्सा पहले ही कोरोना वायरस रोधी टीकों की खुराक ले चुका है। यहां पिछला सर्वेक्षण कुछ महीने ही पहले ही किया गया था जब दिल्ली महामारी की दूसरी जानलेवा लहर से जूझ रही थी।
जैन ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि सीरोसर्वेक्षण के इस सातवें दौर के दौरान कुल 28000 नमूने एकत्र किये जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली में 272 निगम वार्ड हैं तथा दिल्ली छावनी बोर्ड के आठ वार्ड हैं। इनमें से हर वार्ड से 100 नमूने लिये जाएंगे । इसलिए यह अबतक की सबसे बड़ी कवायद होगी।’’
दिल्ली के 11 जिलों में दो करोड़ से अधिक की आबादी है। दिल्ली सरकार के शुक्रवार के टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार अबतक 1.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें से 1.1 करोड़ लोगों को पहली खुराक जबकि 51 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।