कोरोना से दिल्ली में 2 मरीजों ने तोड़ा दम- 24 घंटे में आए 1407 नए मामले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना से दिल्ली में 2 मरीजों ने तोड़ा दम- 24 घंटे में आए 1407 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ लंबे समय के बाद एक दिन में दो मरीजों की

नई दिल्ली, (पंजाब केसरी): दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ लंबे समय के बाद एक दिन में दो मरीजों की मौत हुई है। हालांकि संक्रमण दर में गिरावट का रुख है। वहीं संक्रमित के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए। वहीं 1546 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि 2 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शुक्रवार को 29821 टेस्ट हुए जिसमें 4.72 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1892832 हो गई है। इनमें से 1860698 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जबकि 26179 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.38 रह गई हैं। विभाग के अनुसार कोरोना के एक्टिव केस घटकर 5955 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 4365 और अस्पतालों में 183 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से आईसीयू में 56, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 61 और वेंटिलेटर पर 4 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 1630 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।