दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में पिता की हत्या करने के आरोप में 17 वर्षीय युवक गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में पिता की हत्या करने के आरोप में 17 वर्षीय युवक गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में अपने पिता की हत्या करने के आरोप में 17 वर्षीय एक

उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में अपने पिता की हत्या करने के आरोप में 17 वर्षीय एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना 22 अगस्त को हुई जब आरोपी का पिता और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) कर्मी शराब के नशे में घर आया और अपनी पत्नी को अपशब्द कहने लगा।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि लड़के ने जब पिता बंसी लाल (42) को रोकने का प्रयास किया तो उसने अपने बेटे को पीटा जिससे उसके सिर में चोट आई। इसके बाद लड़के ने अपने पिता पर लकड़ी की वस्तु से प्रहार किया।
अधिकारी ने बताया कि लाल को शाम चार बजे पहाड़गंज के उत्तर रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां 15 मिनट बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। कलसी ने कहा कि मृतक शराब पीने का आदी था। इस संबंध में रविवार को एक मामला दर्ज किया गया और अगले दिन नाबालिग लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।