चर्चित सागर धनखड़ हत्याकांड को लेकर कोर्ट ने 17 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। यह आरोप हत्या सहित कई विभिन्न प्रकार की गंभीर धाराओं में अपराध करने के लिए कोर्ट ने आरोप तय किए हैं। इस प्रकरण के दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिऱफ्त से बाहर हैं। कोर्ट ने उनके खिलाफ भी आरोप तय किए हैं।
सुशील पहलवान मामले के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में निरूद्ध हैं। सुशील के साथ कई पहलवानों ने मिलकर जूनियर पहलवान को बर्बरता के साथ पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद सुशील कुमार फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की गिरफ्तार होने के बाद सुशील कुमार ने पूछताछ में पहलवान धनखड़ की हत्या करने का आरोप कबूल किया था।
आपको बता दे की पिछले वर्ष सुशील कुमार के साथ कई पहलवान साथियों ने छत्रसाल स्टेडियम में हत्या कर दी थी। जिसमें कई लोगों के नाम सामने आए थे, छत्रसाल स्टेडियम में सागर और सोनू को कथित तौर पर बर्बरता के साथ पिटा गया था जिसके बाद उनकी दोनों की मौत हो गई थी।