दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 1604 नए मरीज मिले, संक्रमण दर तीन फीसदी के नीचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 1604 नए मरीज मिले, संक्रमण दर तीन फीसदी के नीचे

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की गति थमती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी में

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की गति थमती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी में कोरोना वायरस के 1604 नये मामले सामने आये और 17 लोगों की मौत हो गयी । राजधानी में संक्रमण दर आज 2.87 प्रतिशत दर्ज की गयी । स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है। इसमें कहा गया है कि शनिवार को आये नये मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1842523 हो गयी है । 
एक ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में महामारी से 17 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 25969 पर पहुंच गयी है । आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या में पिछले कुछ दिनों में कमी आयी है। इसमें कहा गया है कि 13 जनवरी को राजधानी में 28867 नये मामले सामने आये थे । 
बुलेटिन के अनुसार राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत के करीब थी जो कम होकर आज 2.87 पर पहुंच गयी ।  इस बीच डीडीएमए ने शुक्रवार को एक बैठक के बाद राजधानी में कोविड मामलों की संख्या में कमी को देखते हुये सात फरवरी से उच्च शिक्षण संस्थान, कोचिंग और नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय किया । डीडीएमए ने हालांकि कहा कि दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा । 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।