पथों के लिए 114.67 करोड़ की मंजूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पथों के लिए 114.67 करोड़ की मंजूरी

1 तक के लिए 08.11 करोड़ और अगमकुआं-पहाड़ी पथ से त्रिलोकी नगर होते हुए पुरानी बाईपास रोड तक

पटना : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि सूबे के नौ जिलों में सडक़ों को नया लुक देने के उद्देश्य से 114.67 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। इसके तहत पटना शहर की चार योजना है तो दरभंगा में 15 किलोमीटर की दूरी तक नाली का निर्माण किया जाना है ताकि शहरी क्षेत्र में बरसात के दिनों में जल-जमाव की समस्या से निजात मिल सके। श्री यादव ने बताया कि जिन जिले की योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है उनमें पटना के अलावा लखीसराय, बांका, भागलपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, पश्चिमी चम्पारण, अररिया और समस्तीपुर शामिल है।

योजनाओं के लिए स्वीकृत राशि की विस्तार से जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि राजधानी के पूर्वी भाग में यातायात को और भी सरल और सुगम बनाने के उद्देश्य से अशोक राजपथ-मालसलामी-नगला-चुटकिया बाजार-रामधनी रोड-गुरू का बाग-नूरपुर होते हुए अशोक राजपथ तथा चुटकिया बाजार (बड़ी देवी जी) से जमुनापुर होते संग्रामपुर तक के लिए 09.32 करोड़, कुम्हरार-शनिचरा-संदलपुर पथ से विकास कॉलोनी, अशोक विहार, प्रोफेसर कॉलोनी होते हुए सैदपुर नहर तक के लिए 06.09 करोड़, अगमकुआं-पहाड़ी पथ से छोटी पहाड़ी-बड़ी पहाड़ी-मुसहरी होते हुए स्टेट हाईवे 1 तक के लिए 08.11 करोड़ और अगमकुआं-पहाड़ी पथ से त्रिलोकी नगर होते हुए पुरानी बाईपास रोड तक के लिए 07 करोड़ रुपये की मंजूरी विभाग ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।