दिल्ली वासियों के लिए एक बेहद राहत की खबर सामने आ रही है। जहां सड़कों पर बस का इंतजार करने वाले लोग अब बिना किसी मुश्किल के अपने सफर को आसान बना पाएंगे। दिल्ली सरकार दिल्ली की सड़कों पर उच्च व्यवस्था वाली बसों को उतारने के लिए हर कोशिश कर रही है। अब दिल्लीवासियों को दिल्ली परिवहन निगम द्वारा एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है बता दें कि दिल्ली परिवहन निगम सड़कों पर 100 ऐसे इलेक्ट्रिक बस निकालने वाली है जो उच्च सुविधाओं के साथ-साथ अच्छी अवस्था में भी होंगें । इन बसों की अभी पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है जिसपर सिर्फ अब हरी झंडी देना ही बाकी है। बीते दिनों इसी तरह की बसों को सड़कों पर उतारना था लेकिन कुछ खामियों के कारण ऐसा हो नहीं पाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो सितंबर के महीने 100 इलेक्ट्रिक बस दिल्ली कि सड़कों पर दौड़ेंगे।
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें
दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ लोगों के लिए उनके परिवहन को आसान करने का हर तरीका निकाल रही है। ताकि किसी भी व्यक्ति को परिवहन का अभाव ना हो। कुछ वक्त पहले दिल्ली के बस स्टोपों की हालत भी ठीक नहीं थी, लेकिन अब बस स्टॉप पर बैठने की सुविधा के साथ- साथ वाईफाई के सुविधा भी उपलब्ध है। इस वक्त डीटीसी के पास कुल 488 इलेक्ट्रिक बसें मौजूद है। ऐसे बस भी शामिल है जिन्हें बीते साल ही बेड़े में शामिल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही दिल्ली के सड़कों पर यह इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगे और दिल्ली वासी आरामदायक तरीके से अपने सफ़र को तय कर पाएंगे। डीटीसी ने बनाया है कि अगर यह बसें चलती है तो यह मायापुरी डीपो से चलेंगे और इसके कई अलग-अलग रूट भी होंगें ।
DTC के पास हैं कुल 4000 बसें
इस समय कुछ बसों के तकनीकी स्तरों की जांच की जा रही है। इन बसों में सीसीटीवी के साथ-साथ पैनिक बटन, जीपीएस समेत कई सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिन बसों का काल पूरा हो चुका है उन्हें डीपो से हटाया जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी की डीटीसी के पास अबतक कुल 3992 बसें हैं जो अब 4000 का आंकड़ा भी पार करने वाले हैं। इस पाल दिल्ली परिवहन का ये लक्ष्य है की इस साल के अंत तक दिल्ली की सड़कों पर 1500 इलेक्ट्रिक बसों को उतारना हैं। डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है की अभी आधुनिक डीपो का भी निर्माण करना है। जिन्हें विद्युतीकरण किया जाना है। साथ ही इन डीपो पर बसों के रखरखाव की पूरी सुविधा होगी।