दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट से ग्रसित 10 मरीजों को लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के कुल 22 मामले सामने आ चुके हैं। इन 22 मरीजों में से 10 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने शनिवार को बताया कि मौजूदा समय में अस्पताल में ओमिक्रॉन के 10 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के कम से कम 12 मामले सामने आए थे, जिनमें से दो मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
दिल्ली के स्कूलों ने प्रत्यक्ष कक्षाएं बहाल करने की अनुमति के फैसले का किया स्वागत
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 22 मरीजों में से 10 को छुट्टी मिल चुकी है। एलएनजेपी के वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि ज्यादातर मरीजों का टीकाकरण हो चुका है और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।