पटना संवाद में आयोजित ‘मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता व ग्रामीण आवास योजना’ के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 1.11 लाख मकान बन चुके हैं, 11.76 लाख आवास निर्माण के लक्ष्य के विरूद्ध 8.43 लाख लाभुकों को योजना के प्रथम किस्त की राशि दी जा चुकी है। बिहार के 74 प्रतिशत घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है वहीं सितम्बर तक 67 लाख गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है।
श्री मोदी ने कहा कि आवास योजना के सभी आवासों में मुफ्त बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है। इस साल के अंत तक राज्य के सभी घरों में बिजली कनेक्शन दे दिया जायेगा।
2016-17 के अंत तक मात्र 36 फीसदी घरों में ही शौचालय थे। बिहार 02 अक्तूबर, 2019 के पहले ही प्रधानमंत्री के ‘हर घर शौचालय’ के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।
बिहार में जनधन योजना के अन्तर्गत 3.6 करोड़ गरीबों के खाते खुले हैं जिनमें 8.233 हजार करोड़ रुपये जमा हैं। जीविका की दीदियों के कर्ज की वापसी 94 प्रतिशत है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को 1.20 लाख के अलावा शौचालय निर्माण के लिए अलग से राशि दी जा रही है। प्रत्येक माह की कोई एक तिथि तय कर उस माह में तैयार आवासों में लाभुकों का सामूहिक गृहप्रवेश कराया जाय। आवास योजना, नल-जल व टोला सम्पर्क आदि योजनाओं से गांव और गरीबों के मकानों की तस्वीर बदल रही है।