कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धा के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धा के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए

दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धा के परिवारों को 1-1 करोड़

दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 13 कोरोना योद्धा के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इन कोरोना योद्धाओं में दिल्ली के कई वरिष्ठ डॉक्टर भी शामिल हैं।
कोरोना योद्धाओं ने जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का किया काम 
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का काम किया। उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया दिल्ली सरकार इनके जज्बे को सलाम करती है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया जरूर मिलेगा।
हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का किया काम 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी मानवता के लिए एक भयानक संकट थी। इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया। डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया। कई कोरोना योद्धा लोगों की सेवा करते हुए शहीद हो गए।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। दिल्ली सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है।
डॉक्टर आभा भंडारी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, चमेलियन रोड, सीमा, सफाई कर्मचारी , लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल, राजकुमार अग्रवाल, नसिर्ंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल, डॉक्टर संजय कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर(एसडीएमसी), मुनरिका, डॉक्टर संजीव कुमार, स्पेशलिस्ट पीडियाट्रिकस, महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल, मुनेश देवी, स्टाफ नर्स, दिल्ली गवर्मेंट डिस्पेंसरी, तिमारपुर कोरोना काल में रोगियों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले दिवंगतों में शामिल हैं।
इनके अलावा चीन्नेइचिंग, नसिर्ंग ऑफिसर, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल, सुरेंदर कुमार, टीजीटी गणित, सर्वोदय विद्यालय दौलतपुर, डॉक्टर यासिर नसीम, सीनियर रेजिडेंट, फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल, ओखला, अजय कुमार, स्टोर पर्चेज सुपरवाइजर, गुरु तेगबहादुर हॉस्पिटल, डॉक्टर परविंदर पाल सिंह, चीफ मेडिकल ऑफिसर, नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी, द्वारका, कमलेश, सफाई कर्मचारी, लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल और डॉक्टर मिथलेश कुमार, सीनियर कंसलटेंट, श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल, रोहिणी ने भी सेवा को सर्वोच्च मानते हुए कार्य किया और कोरोना से इनकी मृत्यु हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।