दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत तमाम नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली में भाजपा की इस प्रचंड जीत पर जनता-जनार्दन और कार्यकर्ताओं को बधाई। इस विश्वास और जनादेश के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार दिल्ली में बनने जा रही है। उनका नेतृत्व दिल्ली के लोगों के लिए एक नई सुबह की शुरुआत का प्रतीक होगा।”
वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली के मतदाताओं को विश्वास जताने के लिए धन्यवाद। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पित हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत और समर्पण की हम सराहना करते हैं।”
वहीं भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली को आप-दा मुक्त करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी समेत भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। जिनकी मेहनत से दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिला है। अब पंजाब को आप-दा मुक्त करने का बीड़ा भी प्रधानमंत्री जी को उठाना होगा। पंजाबियों की नजर अब मोदी जी पर है, कब उनके नेतृत्व में पंजाब में मौजूद भय का माहौल खत्म होगा और लोग अमन-शांति से रह पाएंगे।”