'शव के टुकड़े कर सीमेंट में जमा दी लाश', Saurabh हत्याकांड को लेकर तैयार की गई 1400 पन्ने की चार्जशीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘शव के टुकड़े कर सीमेंट में जमा दी लाश’, Saurabh हत्याकांड को लेकर तैयार की गई 1400 पन्ने की चार्जशीट

1400 पन्ने की चार्जशीट में सौरभ हत्याकांड की खौफनाक कहानी

मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस ने 1400 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है, जिसमें 16 गवाह और मजबूत सबूत शामिल हैं। आरोपियों, सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल, पर कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जा रही है। चार्जशीट कोर्ट में मंगलवार को दाखिल की जाएगी, जिससे मामले को न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही के महीने में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर बेहद चर्चा देखने को मिली थी. सौरभ की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. इस हत्याकांड को सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर अंजाम दिया था. ऐसे में अब एक बार फिर ये मामला चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब पुलिस इस हत्याकांड को लेकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. इस चार्जशीट में हत्या से जुड़े मजबूत सबूतों की एक अच्छी खासी लिस्ट शामिल है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ये चार्जशीट कुल 1400 पन्नों की है.

मामले में क्या बोली पुलिस?

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चार्जशीट में 16 मजबूत गवाहों को भी शामिल किया गया है. पुलिस ने इस चार्जशीट को कुल 54 दिनों में तैयार किया है. पुलिस कल यानी मंगलवार को कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जा रही है.

police

चार्जशीट में हर पहलू का ध्यान रखा गया

इस बीच पुलिस अधिकारियों की तरफ से दावा किया गया है कि इस चार्जशीट में हत्याकांड से जुड़े हर पहलू का ध्यान रखा गया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम के मुताबिक, सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट बनकर तैयार हो चुकी है. सोमवार को छुट्टी होने की वजह से पुलिस मंगलवार को कोर्ट में इस चार्जशीट को दाखिल करेगी. चार्जशीट इस बात को ध्यान में रखकर तैयार की गई है कि हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके.

क्या है पूरा मामला?

इस पूरे मामले की बात करें तो, 3 मार्च को सौरभ को लंदन से लौटने की रात ब्रहापुरी के इंदिरापुरम में खाने में नशे की दवा दी गई थी. इसके बाद सौरभ की बेहोसी की हालत में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले ने लोगों को तब और चौंकाया जब पुलिस के हाथों सबूत लगे कि ये हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि, सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर अंजाम दिया था.

drum

ड्रम में जमा दी लाश

दोनों आरोपियों ने सौरभ के सीने में चाकू मारकर उसकी हत्या की थी. इसके बाद दोनों ने सौरभ के शरीर के चार टुकड़े किए. फिर उसको प्लास्टिक के एक बड़े नीले ड्रम में भरा और ऊपर से ड्रम में सीमेंट और रेत का घोल मिलाकर उसके लक्ष के टुकड़ों को जमा दिया था. इसके बाद, पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया. वहीं हत्याकांड में इस्तेमाल हुए ड्रम को भी बरामद किया, जिसमें सौरभ के शव के टुकड़ों को जमाया गया था. इसके बाद 19 मार्च को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश किया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।