कर्नाटक के नतीजों में झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 450 अंक की छलांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक के नतीजों में झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 450 अंक की छलांग

NULL

नई दिल्ली: कर्नाटक ‌विधानसभा में नतीजों के रूझानों को देखते हुए बीजेपी कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है। बीजेपी को कर्नाटक में बढ़ता देख देश का शेयर बाजार भी झूम उठा है। सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा चढ़ गया है। कर्नाटक चुनाव के वोटों की गिनती के दौरान शुरुआती रुझानों में बीजेपी के बढ़त बनाने के बाद सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा चढ़कर 36000 के पार निकल गया है। वहीं, निफ्टी भी 120 अंक चढ़कर 10930 के आसपास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी, लेकिन फिलहाल सेंसेक्स 450 अंक यानी 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ 36000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 127 अंक यानी 1.20 फीसदी की मजबूती के साथ 10,927 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इस शेयरों ने दिखाया दम
बाजार की तेजी में पावर ग्रिड, गेल, एचयूएल, टाटा स्टील, ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक 1-2.8 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, भारती इंफ्राटेल, एचपीसीएल, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज और इंडसइंड बैंक 0.25-1.7 फीसदी तक गिरे हैं. वहीं, मिडकैप शेयरों में एम्फैसिस, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनबीसीसी, ओबेरॉय रियल्टी और जेएसडब्ल्यू स्टील 3.6-1.25 फीसदी तक चढ़े हैं।

 

 

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।