आपकी बाइक भी दे सकती है 153 किमी प्रति लीटर की एवरेज, जानिये कैसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आपकी बाइक भी दे सकती है 153 किमी प्रति लीटर की एवरेज, जानिये कैसे

NULL

पिछले कुछ सालों में जिस रफ़्तार से पेट्रोल की कीमतें ऊपर गयी है हमारी जेब पर और अधिक दबाव पड़ने लगा है। आप ये तो जानते होंगे की भारत दुनिया के सबसे ज्यादा दुपहिया वाहनों को इस्तेमाल करने वाला देश है। दोपहिया वाहन जैसे मोटरसाइकिल, स्कूटर और स्कूटी भारत में सबसे अधिक बिकते है।

3 81जाहिर सी बात है भारत में आधे से अधिक आबादी माध्यम दर्जे की है जिनके लिए कार का दैनिक खर्च निकालता जरा मुश्किल है और दोपहिया वहां भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर आपके सच्चे साथी साबित होते है। अब ऐसे में हमारी प्राथमिकता इस बात पर ज्यादा रहती की दोपहिया वाहन अच्छा एवेरज देने वाला होना चाहिए।

2 123आमतौर पर भारत में दो पहिया वाहन की एवरेज 70 से 80 किलोमीटर प्रतिलीटर सबसे अच्छी मानी जाती है पर अगर आपको ऐसे बाइक मिले जिसका एवरेज 153 किलोमीटर प्रतिलीटर हो तो आप हाथोहाथ खरीदना चाहेंगे। ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है उत्तरप्रदेश के एक युवक ने जिसने अपनी बाइक के साथ ऐसा जुगाड़ किया की ये बाइक अब 153 किलोमीटर से ऊपर का एवरेज दे रही है।

1 166इन्होने अपनी बाइक के इंजन में कुछ ऐसे बदलाव किये है जिससे ये दुगना एवरेज दे रहा है। साथ ही इस इंजन के मॉडल को उत्तर प्रदेश काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ ही एक राष्ट्रीय इंस्टीट्यूट ने प्रमाणित भी किया है। इस कारनामे कोकारने वाले शख्स का नाम विवेक है जिन्होंने आम बाइक के इंजन के कारबोरेटर में कुछ ऐसी तब्दीलियाँ की है की इस प्रयोग से किसी भी बाइक के एवरेज को बेहतर बनाया जा सकता है।

4 78कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के टेक्नॉलजी बिजनस इंक्यूबेशन सेंटर ने विवेक की इस तकनीक को स्टार्टअप के तौर पर रजिस्टर किया है। इसके लिए सेंटर की ओर से स्टार्टअप प्रॉजेक्ट के लिए 75 लाख रुपये की मदद भी स्वीकृत की गई है। आने वाले सालों में बड़ी दोपहिया वाहन कंपनियां इस मॉडल को खरीद आकर अपनी बाइक्स में इस्तेमाल कर सकती है।

5 49विवेक बताते है इस प्रयोग में उन्हें करीब 2 साल का वक्त लगा है लेकिन उन्हें ख़ुशी है की उनका ये प्रयोग भारतीय वाहन बाजार में जबरदस्त बदलाव ला सकता है। तो इंतज़ार कीजिये जल्द से जल्द इस मॉडल के मार्किट में आने की ताकि आप भी लाभ उठा सके इस तकनीक का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।