पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर आप भी कर सकते हैं अच्छी कमाई, जानें कैसे? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर आप भी कर सकते हैं अच्छी कमाई, जानें कैसे?

भारत का पोस्ट ऑफिस नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा है। मौजूदा समय में देश में करीब 1.55 लाख

पोस्ट ऑफिस (Post Office) का नाम सुनते ही आपके दिमाग में आता होगा, चिट्ठियां या सामान की एक जगह से दूसरी जगह डिलीवरी होना। लेकिन आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस इन कामों के अलावा देश की बड़ी आबादी के लिए बढ़िया और सुरक्षित रिटर्न पाने का साधन भी है। कैसे ? आइए जानते हैं………..!
आपको बताते चलें कि भारत का पोस्ट ऑफिस नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा है। मौजूदा समय में देश में करीब 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं, लेकिन इसके बाद भी कई ऐसी जगहें हैं, जहां पोस्ट ऑफिस की सुविधा नहीं है। इस समस्या के निपटारे के लिए भारतीय डाक विभाग ने फ्रेंचाइजी मॉडल की शुरुआत की है। ऐसे में अपना काम शुरू करने वाले लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।
कौन ले सकता है फ्रेंचाइजी
भारतीय डाक विभाग की इस स्कीम के तहत कोई भी भारतीय व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है। पोस्ट ऑफिस के फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल और योग्यता कम से कम आठवीं पास होनीचाहिए। ऊपरी उम्र की कोई सीमा नहीं है।
कैसे ले सकते हैं फ्रेंचाइजी
आवेदन के साथ आपको डाक विभाग में सिक्योरिटी के तौर पर 5000 रुपये जमा कराने होंगे। इसके बाद आपको फ्रेंचाइजी मॉडल पर Post Office मिल जाएगा। इसके बाद आप डाक टिकट, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, मनी ऑर्डर आदि सर्विस देकर कमाई कर पाएंगे। फ्रेंचाइजी मॉडल पर Post Office खोलने पर 6 महीने बाद इसे आगे रखने की समीक्षा की जाएगी। 
1652867093 post
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। भारतीय डाक की वेबसाइट पर अप्लाई करने का लिंक दिया गया है। लिंक पर क्लिक कर आप पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी स्कीम का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म भरकर जमा कराना होगा। जिन लोगों के अप्लिकेशन चुने जाएंगे, उनके साथ पोस्टल डिपार्टमेंट एक एग्रीमेंट पर साइन करेगा। इसके बाद आप पोस्ट ऑफिस की सेवाएं मुहैया करा सकते हैं।
Low Investment और Good Return का अच्छा विकल्प
पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी स्कीम में आप बेहद कम इन्वेस्टमेंट (Investment) पर अच्छी कमाई कर सकते हैं। कोई भी कम से कम 5000 रुपये खर्च कर पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। भारतीय डाक (India Post) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अभी दो तरह के फ्रेंचाइजी ऑप्शन उपलब्ध हैं। पहला ऑप्शन फ्रेंचाइजी आउटलेट शुरू करने का है और दूसरा ऑप्शन पोस्टल एजेंट बनने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।