कहीं आप Late तो नहीं तो ऐसे बुक करें जियो का फ्री वाला फोन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कहीं आप Late तो नहीं तो ऐसे बुक करें जियो का फ्री वाला फोन

NULL

मुकेश अंबानी ने 40वें एजीएम में जियोफोन लॉन्च किया है। अभी इस फोन का आना मार्केट में तय नहीं किया गया है लेकिन यह फोन 15 अगस्त से कुछ ग्राहकों को ट्रायल के लिए दिया जाएगा। खबरों की माने तो जियोफोन के लिए 24 अगस्त से प्री-बुकिंग की जा सकती है।

4 198

जियो की आधिकारिक वेबसाइट जिओ.कॉम पर जाकर एप्लिकेशन करे

5 141

-एप्लिकेशन में नाम मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी मांगी जा रही है।

-रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन आएगा।

2 309

-मैसेज देखकर ऐसा लगा लग रहा है कि कंपनी सिम के लिए रजिस्ट्रेशन ले रही है आपको अपडेट मिलेगा।

-कन्फर्मेशन मैसेज में कहा जा रहा है कि जियो की सेवाओं में इंटरेस्ट लेने के लिए शुक्रिया। हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे कृपया ४जी मोबाइल

-आधार कार्ड तैयार रखें और वेलकम ऑफर कोड के लिए माय जियो ऐप डाउनलोड करें।

प्री-बुकिंग

2 306

– इच्छुक ग्राहक जियोफोन की प्री-बुकिंग MyJio ऐप या जियो रिटेल स्टोर जाकर 24 अगस्त से कर सकते हैं।

-जियोफोन के लिए 24 अगस्त से प्री-बुकिंग की जा सकती है ।

jio app

-ये ग्राहकों को 1 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

– जियोफोन की कीमत 0 रुपये रखी गई है।

-सिक्योरिटी के लिए कंपनी आपसे 1,500 रुपए लेगी जिसे 3 साल बाद रिफंड कर दिया जाएगा।

जियो  फोन के यह है फीचर्स

6 85

– जियोफोन में वॉयस कमांड का सपोर्ट दिया गया है।

-जियोफोन में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, टॉर्च लाइट, FM रेडियो, पैनिक बटन और 22 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

1 615

-फोन 4G सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

– इस इंटेलीजेंट फोन में डुअल सिम सपोर्ट, रियर में 2 मेगापिक्सल कैमरा, फ्रंट में VGA कैमरा, 4GB इंटरनल स्टोरेज और 512MB रैम दिया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।