यस बैंक के नये चेयरमैन का नाम तय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यस बैंक के नये चेयरमैन का नाम तय

यस बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने बैंक के चेयरमैन पद के लिए नाम तय कर लिया

मुंबई : यस बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने बैंक के चेयरमैन पद के लिए नाम तय कर लिया है और अब उसे मंजूरी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को भेजा जाएगा। पिछले महीने अध्यक्ष पद से अशोक चावला के इस्तीफे के बाद इस पद पर नियुक्ति अनिवार्य हो गई थी। हालांकि, बैंक ने नये चेयरमैन के नाम को अभी सार्वजनिक नहीं किया है।

बैंक के नये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति पर बैंक ने कहा कि ‘खोजबीन और चयन समिति’ एवं निदेशक मंडल रिजर्व बैंक द्वारा तय समयसीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में काम कर रहे हैं। बैंक ने कहा है कि नौ जनवरी, 2019 के बाद इस संबंध में रिजर्व बैंक को नाम की सिफारिश की जाएगी।

सितंबर में आरबीआई ने बैंक के वर्तमान एमडी एवं सीईओ राणा कपूर के कार्यकाल को छोटा करके 31 जनवरी, 2019 तक सीमित कर दिया था। आरबीआई ने बैंक को उत्तराधिकारी ढूंढने को कहा था। यस बैंक ने नियामक को दी गयी जानकारी में कहा है कि बैंक की नामांकन और पारिश्रमिक समिति (एन एंड आरसी) एवं निदेशक मंडल ने बैंक के लिये नये गैर-कार्यकारी अंशकालिक चेयरमैन के लिए नाम को अंतिम रूप दे दिया है जिसे तत्काल भारतीय रिजर्व बैंक को अनिवार्य मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।