क्यों बार बार आपका ATM ट्रांसैक्शन हो जाता है फेल, जानिए कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों बार बार आपका ATM ट्रांसैक्शन हो जाता है फेल, जानिए कारण

अगर आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSA) के ATM ट्रांजेक्शन बार-बार फेल हो रहे हैं तो NPCI ने 3 दिसंबर 2024 को इसके कारण बताए है।

ATM

आइए जानते हैं वो कारण, जिससे ATM ट्रांजेक्शन फेल होते है और इसका समाधान क्या है?

114364 atm pti

ATM कार्ड पर दी गई तारीख तक ही ATM काम करता है। उस तारीख के बाद कार्ड काम नहीं करेगा।

ATM Transaction New Rules It will be more expensive to withdraw money from ATM from January 1st Find out how much it will cost

अगर आपको नया कार्ड लेना है तो आपको पोस्ट ऑफिस में आवेदन देना होगा।

atm cloning 1581309929

अगर आप ATM पिन भूल जाते हैं, तो ट्रांजेक्शन फेल हो सकता है। आपको पिन हमेशा याद रखना होगा। पिन भूलने पर इसे तुरंत बदलवा देना चाहिए।

60493 atm transaction

पैसे निकालने से पहले अकाउंट का बैलेंस जरूर चेक करना चाहिए क्यूंकि बैलेंस कम होने पर ट्रांजेक्शन फेल हो जाएगा।

atm transaction

आप ATM से एक दिन में 2500 रुपए से ज्यादा नहीं निकाल सकते है। लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने पर ट्रांजेक्शन फेल हो जाएग और लिमिट का भी ध्यान रखना जरूरी है।

atm 88057061

NPCI के अनुसार, ATM की दिक्कतें ज्यादातर नॉन-टेक्निकल कारणों से हो रही हैं। NPCI और पोस्ट ऑफिस इन समस्याओं को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।

200620191611 0 atmk

अगर दिक्कतें बनी रहें, तो आप पोस्ट ऑफिस से संपर्क करें। वहां से बैलेंस, पिन या नए कार्ड से जुड़ी समस्याओं का हल आपको आसानी से मिल जाएगा।

images 2024 12 06T134350.22797848 atm 15248701280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।