सब्सिडी खर्च में कौन सा राज्य सबसे आगे? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सब्सिडी खर्च में कौन सा राज्य सबसे आगे?

क्या आपको पता है कि देश में सबसे ज्यादा सब्सिडी किस राज्य में दी जा रही है.

sub2

चुनाव के समय सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए वादे करती हैं.

sub4

इन बड़े-बड़े वादों को पूरा करने के लिए उन्हें सरकारी खजाना खाली करना पड़ता है.

sub3

चुनाव जीतने के बाद सब्सिडी के रूप में जनता को नकद सहायता दी जाती है.

sub5

क्या आपको पता है कि देश में सबसे ज्यादा सब्सिडी किस राज्य में दी जा रही है.

sub6

राज्य की कमाई का सबसे ज्यादा 24 फीसदी हिस्सा पंजाब में सब्सिडी पर खर्च होता है.

sub7

अपने राजस्व का 15 फीसदी हिस्सा सब्सिडी पर लुटाने वाला दूसरा राज्य आंध्र प्रदेश है.

sub8

गुजरात भी इस मामले में तीसरे पायदान पर है, जहां 13 फीसदी राजस्व सब्सिडी में जाता है.

sub9

राजस्थान भी अपनी कुल कमाई का 13 फीसदी हिस्सा सब्सिडी बांटने पर खर्च करता है.

sub1

अगर राष्ट्रीय औसत देखा जाए तो सब्सिडी पर खर्च के लिए महज 6.75 फीसदी है.

sub11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।