दुनिया का सबसे लंबा 1,77,252 किलोमीटर का सड़क और हाईवे नेटवर्क चीन में है.
दूसरे नंबर पर अमेरिका आता है, जहां 1,44,955 किलोमीटर का सड़क नेटवर्क है.
भारत तीसरे पायदान पर आता है, जहां 1,05,948 किलोमीटर सड़क का जाल बिछा है.
52,722 किलोमीटर सड़क नेटवर्क के साथ कनाडा इस मामले में चौथे पायदान पर है.
पांचवें नंबर पर काबिज पाकिस्तान में 34,966 किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क फैला है.
स्पेन इस मामले में छठे पायदान पर काबिज है, जहां 17,660 किलोमीटर की सड़क है.
जर्मनी में भी 13,172 किलोमीटर का सड़कों का जाल बिछा है, जो 7वें स्थान पर मौजूद है.
8वें नंबर पर फ्रांस काबिज है, जहां 12,607 किलोमीटर लंबा सड़कों का जाल बिछा हुआ है.
मैक्सिको में भी 11,078 किलोमीटर लंबा सड़कों का जाल बिछा हुआ है, जो 9वें स्थान पर है.