घड़ी डिर्जेंट का लकी ड्रा सम्पन्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घड़ी डिर्जेंट का लकी ड्रा सम्पन्न

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली में घड़ी डिटर्जेंट समूह (आरएसएल लि.) द्वारा लकी ड्रा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को कुल 1445 पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें प्रमुख पुरस्कार 5 हीरो जुएट स्कूटर के विजेता अग्रवाल स्टोर (जहांगीरपुरी), खट्टर स्टाेर (महरौली), गुप्ता कॉर्नर (मोहन गार्डन, द्वारका मोड़), महाजन स्टाेर (आजाद मार्केट), तुलसीराम स्टोर (त्रिलोकपुरी) रहे। समारोह में कुल 125 वितरक व आरएसपीएल के उच्च अधिकारी श्री जयंती देवनानी, श्री देवेश अग्रवाल (स्टेड हैड दिल्ली) उपस्थित थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।