Bokaro में हिंसक प्रदर्शन, BSL प्लांट के गेट जाम, जनजीवन ठप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bokaro में हिंसक प्रदर्शन, BSL प्लांट के गेट जाम, जनजीवन ठप

बोकारो में विस्थापितों का उग्र प्रदर्शन, प्लांट के सभी गेट बंद

बोकारो में बीएसएल प्लांट के गेट पर हिंसक प्रदर्शन के चलते जनजीवन ठप हो गया है। एक विस्थापित व्यक्ति की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्लांट के सभी मुख्य गेट जाम कर दिए, जिससे हजारों लोग अंदर फंसे हुए हैं। बीएसएल प्रबंधन ने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।

बीते दिन गुरुवार को बीएसएल एडीएम बिल्डिंग गेट पर आंदोलनकारी द्वारा एडीएम बिल्डिंग के मुख्य परिसर में घुसने से रोकने के लिए हुई झड़प के दौरान सीआईएसएफ एवं पुलिस द्वारा हुई लाठी चार्ज में एक विस्थापित व्यक्ति की हुई मौत ने आंदोलनकारी के प्रदर्शन में आग भड़काने का काम कर दिया जिसके कारण शुक्रवार को विस्थापितों के द्वारा आहुत बोकारो बंद का पूरे बोकारो शहर के साथ-साथ बोकारो प्लांट में भी काफी व्यापक प्रभाव पड़ा जिससे बोकारो प्लांट के साथ-साथ बोकारो शहर का जनजीवन ठहरा सा प्रतीत नजर आता दिख रहा है जो समय रहते तात्कालिक संकट को बोकारो इस्पात प्रबंधन के साथ-साथ जिला प्रशासन सही ढंग से नहीं सुलझाया तो आग ज्यादा भड़काने का भी संभावना दिख रहा है।

विस्थापित प्रदर्शनकारीयों ने गुरुवार की रात से ही शहर के प्रमुख स्थानों के साथ-साथ बोकारो स्टील प्लांट के सभी मुख्य गेट को पूरी तरह से बंद करने के लिए प्लांट के सभी गेट पर जाम लगा दिया है, जिससे प्लांट के अंदर वाले व्यक्ति अंदर फंसे हुए हैं और बाहर वाले आदमी बाहर। शुक्रवार के सूरज उगते ही विस्थापित प्रदर्शनकारियों द्वारा शहर भर में बोकारो बंद को सफल बनाने के लिए पूरे शहर में अपनी गश्त लाठी डंडों के साथ करते हुए हिंसा और तोड़फोड़ का भी सहारा लेने लगे हैं जहां प्रदर्शनकरी ने सेक्टर 4 इलाके में वेदांता के बस में आग लगा दी जिससे आम आदमी पूरी तरह से डर कर अपने घरों में दुबक गए हैं।

Anant Ambani की 170 किमी की पदयात्रा: आध्यात्मिकता और साहस का संगम

बोकारो इस्पात प्लांट के संचार प्रमुख मणि कांत धान ने कहा की सभी गेट जाम कर दिए जाने के कारण लगभग 5000 लोग प्लांट के अंदर लगभग 18 घंटे से अधिक समय बीत जाने एवं भूखे प्यासे अंदर फंसे होने से सभी कर्मी एवं अधिकारी भूख प्यास अनिद्रा एवं थकान से बेहाल है। धान ने बताया कि प्लांट के सभी प्रमुख उत्पादन इकाइयां जैसे ब्लास्ट फर्नेस, कॉक ओवन, सेंटर प्लांट, एसएमएस,हॉट स्ट्रिप मिल आदि बीती रात से पूरी तरह बंद हो गई है, जिसके चलते उत्पादन ठप हो गया है ।

यदि इसी तरह आंदोलन चला तो षड्यंत्र को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है । बीएसएल प्रबंधन ने आज शुक्रवार को इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए जनहित में आंदोलनकारी से अपील की है कि वह अविलंब षड्यंत्र के प्लांट के गेट से जाम को हटाए ताकि प्लांट के साथ-साथ शहर की सुरक्षा बनी रहे और संयंत्र का सुचारू संचालन पुनः फिर से बहाल हो सके, बोकारो स्टील प्लांट एक थर्मो सेंसिटिव प्लांट है जिसमें संवेदनशील गैस पाइपलाइन का जटिल नेटवर्क मौजूद है इससे 24 घंटे कड़े सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत मॉनिटर किया जाता है ताकि षड्यंत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित की जा सके।

आगे संचार प्रमुख धान ने कहा कि बीएसएल द्वारा मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को ठेका नियोजन दिए जाने की घोषणा की गयी है, साथ ही घायलों को मुफ्त उपचार एवं मुआवजे के रूप में 10,000 रुपए भी बीएसएल द्वारा दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।