वाहन ​बिक्री का रिकार्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाहन ​बिक्री का रिकार्ड

NULL

नई दिल्ली : छोटे नगरों कस्बों में वाहनों की बढ़ती मांग तथा उपयोगिता वाहनों की बढ़ी लोकप्रियता के बीच मार्च को समाप्त बीते वित्त वर्ष में देश में यात्री वाहनों की बिक्री रिकार्ड रही। आलोच्य साल में 7.89% बढोतरी के साथ लगभग 33 लाख वाहन बिके। भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार वित्तवर्ष 2017-18 में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 32,87,965 इकाई रही जो पूर्व वित्त वर्ष (30,47,582 वाहन) की तुलना में 7.89% अधिक है।

आलोच्य वित्त वर्ष में घरेलू कार बिक्री 3.33 प्रतिशत बढ़कर 21,73,950 इकाई हो गई जो कि 2016 17 में 21,03,847 रही थी। उपयोगिता वाहनों (यूवी) की बिक्री इस दौरान 20.97 प्रतिशत बढ़कर 9,21,780 इकाई हो गई जो कि 2016 17 में 7,61,998 इकाई रही थी। हालांकि यात्री वाहनों का निर्यात आलोच्य महीने में 1.51 प्रतिशत घटकर 7,47,287 वाहन रहा जो कि एक साल पहले 7,58,727 रहा था।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।