यूनिटेक के आंतरिक आडिटर ने इस्तीफा दिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूनिटेक के आंतरिक आडिटर ने इस्तीफा दिया

कंपनी के लेखा विभाग ने आग्रह किया है कि उसे कंपनी की आडिट समिति द्वारा मांगी गई विस्तृत

नई दिल्ली : संकटग्रस्त रीयल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी यूनिटेक लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसके आंतरिक लेखा परीक्षक एसकेपी एण्ड कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने समय नहीं होने का हवाला देते हुये इस्तीफा दे दिया। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है, ‘‘कंपनी के आंतरिक लेखा परीक्षक एस के पी एण्ड कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने 15 जुलाई से इस्तीफा दे दिया है। 
उन्होंने कहा है कि समय की कमी के कारण वह कंपनी के आंतरिक लेखा परीक्षक के तौर पर काम जारी रखने में असमर्थ हैं।’’ यूनिटेक के लेखा परीक्षक का यह इस्तीफा ऐसे समय आया है जब कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही और 2018-19 पूरे साल के वित्तीय परिणामों को मंजूरी देने के लिये बुलाई गई निदेशक मंडल की बैठक को आगे के लिये टाल दिया। 
कंपनी के लेखा विभाग ने आग्रह किया है कि उसे कंपनी की आडिट समिति द्वारा मांगी गई विस्तृत जानकारी को उपलब्ध कराने के लिये कुछ और समय चाहिये। कंपनी की आडिट कमेटी की बैठक 25 जून 2019 को हुई थी जिसमें लेखा विभाग से यह जानकारी मांगी गई थी। सूचना में कहा गया है कि यही वजह रही कि कंपनी के चेयरमैन ने निदेशकों से विचार विमर्श के बाद निदेशक मंडल की बैठक को 19 जुलाई 2019 तक के लिये टाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।