बैंकिंग प्रणाली दबाव में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैंकिंग प्रणाली दबाव में

NULL

हैदराबाद : भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन का मानना है कि भारतीय बैंकों को जल्द अपनी समस्याओं से पार पाना होगा,तभी वे बड़ी राशि का कर्ज दे सकेंगे। उनका यह बयान हाल में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)में सामने आए करीब 12,700 करोड़ रुपये के घोटाले के बीच आया है।

गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए)की समस्या के बारे में पूछे जाने पर रंगराजन ने कहा कि मेरा मानना है कि बैंकिंग प्रणाली दबाव में है। यह पिछले कुछ साल से दबाव में चल रहा है। यहां एक कार्यक्रम के मौके पर अलग से बातचीत में रंगराजन ने कहा कि मेरा मानना है कि पुन:पूंजीकरण और अन्य उपायों के जरिये हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंकिंग प्रणाली मजबूत हो सके और कर्ज देने की प्रक्रिया फिर शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि बैंकों का मुख्य कार्य जमा लेना और कर्ज देना है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।