भारत के जीरो टैरिफ ट्रेड डील के ऑफर से Trump हुए गदगद, सीजफायर पर भी दी प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के जीरो टैरिफ ट्रेड डील के ऑफर से Trump हुए गदगद, सीजफायर पर भी दी प्रतिक्रिया

सीजफायर पर ट्रंप ने भारत को सराहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के जीरो टैरिफ ट्रेड डील के प्रस्ताव पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम का श्रेय उन्हें जाता है। ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील का प्रस्ताव दिया है, जिससे व्यापार में सुधार की उम्मीद है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम का पूरा श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी वजह से दोनों देशों ने अपना मन बदला और बिगड़ते हालात को देखते हुए युद्ध विराम का फैसला किया। हालांकि ट्रंप ने एक और दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील का ऑफर दिया है। अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया था। इसके बाद लगातार तनाव की स्थिति बनने लगी। अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ा दावा किया है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने गुरुवार को कहा, ”भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील का ऑफर दिया है। भारत में कुछ भी बेचना बहुत मुश्किल है, लेकिन वे वाशिंगटन के साथ जीरो टैरिफ ट्रेड डील करने के लिए तैयार हैं।” डोनाल्ड ट्रंप ने 9 अप्रैल को लिबरेशन डे के मौके पर भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब में भारत ने अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत तेज कर दी थी।

चीन पर सबसे अधिक टैरिफ

चीन पर सबसे अधिक टैरिफ

वहीं अमेरिका ने चीन पर सबसे अधिक टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, ट्रंप ने चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं वियतनाम पर 46 फीसदी टैरिफ लगाया है। हालांकि, ट्रंप ने वियतनाम को 3 माह के लिए छूट भी दिया है। मतलब वियतनाम पर अभी 10 फीसदी ही टैरिफ है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पर फिलहाल 10 फीसदी का टैरिफ रखा है।

टैरिफ

क्या होता है टैरिफ?

टैरिफ एक ऐसा कर है जो किसी देश द्वारा दूसरे देश से आयातित वस्तुओं पर लगाया जाता है। मतलब अगर आप दूसरे देशों से कोई भी सामान खरीदते है तो उसपर टैक्स लगता है, उसे टैरिफ कहते हैं। यह आमतौर पर आयातित उत्पाद के मूल्य का एक प्रतिशत होता है। टैरिफ का उपयोग सरकार के लिए राजस्व उत्पन्न करने, घरेलू उद्योगों की रक्षा करने और अन्य देशों को दंडित करने के लिए किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।