Share Market: Budget 2025-26 शुरू होते ही शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Share Market: Budget 2025-26 शुरू होते ही शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल

बजट 2025-26 के ऐलान के बाद शेयर बाजार में तेजी

Share Market: आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण कालीन बजट 2025-26 को पेश किया जा रहा है। बजट सत्र शुरू होते ही शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सेंसेस 77722.55 अंक की बढ़त है और निफ्टी 23581.55 अंकों की बढ़त पर बना हुआ है। भारतीय बाजार को बजट से काफी उम्मीदें है , शेयर होल्डर और निवेशकों की नज़र बजट पर बनी हुई है। बजट के बाद बाजार में चल रहे बिकवाली के उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद बन रही है।

Share Market

शेयर बाजार में तेजी

बजट 2025-26 को देखते हुए बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और इसमें केवल 8 शेयरों में गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं। वहीँ इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटी होटल्स और सन फार्मा जैसे शेयरों में मजबूती दर्ज की गई है साथ ही नेस्ले, टाइटन और HCL जैसे शेयरों में फ़िलहाल अभी गिरावट देखी जा रही है। सुबह 10.20 बजे बीएसई का सेंसेक्स 226.70 अंक यानी 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 77,727.27 के लेवल पर खुला है। इसके अलावा निफ्टी भी 62.45 यानी 0.27 अंकों या 23,570 के लेवल पर कारोबार के साथ खुला।

download 2

बजट शुरू होने से पहला सपाट खुला था शेयर बाजार

बजट प्रस्तुति से पहले शनिवार को विशेष कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार सपाट खुले। निफ्टी 50 इंडेक्स 20.20 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 23,528.60 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 136.44 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 77,637.01 पर खुला। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टैरिफ घोषणा ने बजट रैली की धारणा को कमजोर कर दिया है। ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ का प्रस्ताव रखा है. निवेशक अब बजट पर बारीकी से नजर रखेंगे, क्योंकि कोई भी नकारात्मक खबर बाजार के प्रदर्शन पर असर डाल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।