Toll Plazas New Rules: फास्‍टैग नहीं, अब गाड़ी की नंबर प्‍लेट से कटेगा टोल
Girl in a jacket

फास्‍टैग नहीं, अब गाड़ी की नंबर प्‍लेट से कटेगा टोल

Toll plazas new rules

Toll plazas new rules: भारत टोल प्लाजा पर एएनपीआर कैमरों से टोल कलेक्‍शन की तैयारी कर रहा है। इससे तेज़ स्वचालित टोल भुगतान सुनिश्चित होगा और धोखाधड़ी पर लगाम लगेगी।

गाड़ी की नंबर प्‍लेट से कटेंगे पैसे

देश में अब टोल प्लाजा पर टोल शुल्क वसूलने के तरीके में आमूल-चूल परिवर्तन होने वाला है। इसके लिए टोल प्लाजा पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान कैमरे यानी एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे। इनकी मदद से फास्टैग की बजाय वाहन की नंबर प्लेट से टोल टैक्स कटेगा। हरियाणा के हिसार और रोहतक जिले के एक-एक टोल पर नया सिस्टम लगाने का काम शुरू भी हो गया है।

TOLL2

कई राज्‍यों में इसे लागू किया जाएगा

इन दो टोल प्‍लाजा पर ट्रायल सफल होने के बाद पहले हरियाणा और फिर देश के अन्‍य राज्‍यों में इसे लागू किया जाएगा। टोल कंपनियों का मानना है कि इससे टोल नाकों पर फर्जीवाड़ा रुकेगा। नया सिस्‍टम लागू होने पर वाहन की नंबर प्‍लेट को फास्‍टैग से लिंक किए गए बैंक अकाउंट से भी जोड़ा जाएगा ताकि वाहन के टोल पर पहुंचते ही नंबर प्‍लेट को कैमरे पहचानकर टोल टैक्‍स काट ले।

TOLL3

यह है ANPR सिस्‍टम

हिसार के रामायण टोल प्‍लाजा और रोहतक टोल पर ऑटोमेटिक नंबर प्‍लेट रिगनीशन बेस स्‍कैनिंग कैमरे व नए कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम इंस्‍टाल किए जा रहे हैं। ये कैमरे नंबर प्‍लेट को पहचानते हैं और उन्‍हें डिजिटल बना देते हैं। कैमरों की खास बात यह है कि ये कैमरे बहुत शक्तिशाली होंगे और तुरंत ही प्‍लेट स्‍कैन कर लेंगे।

TOLL4

स्‍क्रीन पर गाड़ी का नंबर-मॉडल भी दिखेगा

टोल के पास गाड़ी आते ही लालबत्‍ती होगी। आपरेटर द्वारा ग्रीन बत्‍ती न किए जाने तक वाहन वहीं खड़ा रहेगा. साथ में स्‍क्रीन पर टोल देने के लिए रुके वाहन का नंबर और वाहन का माडल भी लिखा आएगा। अगर वाहन चालक का फास्‍टैग काम नहीं कर होगा तो नंबर प्‍लेट स्‍कैन होते ही बेंक के सर्वर से टोल कंपनी के पास मैसेज आएगा। साथ ही यह भी बता देगा कि यह फास्‍टैग ऑरिजनल है या नहीं है।



HSRP में होती है पूरी डिटेल

भारत में अब गाड़ियों में हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट यानी HSRP लगती हैं। इस तरह के नंबर प्लेट्स से गाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।