मोबाइल सिम कार्ड का असली मालिक जानना है तो पढ़े है रिपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोबाइल सिम कार्ड का असली मालिक जानना है तो पढ़े है रिपोर्ट

NULL

मोबइल फोन आने से लोगों की जिदंगियों में बहुत बदलाव आ गए हैं। आम लोगों ने जब से मोबइल फोन यूज करना शुरू किया है तब से उनकी जिदंगी बहुत ही आसान हो गई है। पहले जब मोबइल फोन आने शुरू हुए थे तब सिर्फ फोन को सुनने और बातें करने के लिए ही रखा जाता था। फिर धीरे-धीरे मोबइल फोन में कई तरह के फीचर आने लगे कि लोगों यह बिल्कुल नहीं सोचा होगा कि मोबाइल फोन में भी इस तरह के फीचर आ सकते हैं।

31 4

source

आजकल के तो मोबाईल फोन के जरिए हम हर चीज कर लेते हैं चाहे फिर पेयमेंट करना या फिर किसी भी चीज की जानकारी हासिल करना। लेकिन इसके लिए भी आपको अच्छे से जानकारी लेना बेहद ही जरूरी होता है। अगर सही जानकारी हो तो आप कोर्ई भी चीज मोबाइल फोन के जरिए कर लेंगे।

30 11

source

आज हम आपको ऐसी ही जानकारी के बारे में बताएंगे। अक्सर यह देखा गया है कि मोबाइल फोन में जो सिम होती है वह दूसरे लोगों के नाम पर होती है। इसी पर हम आपको कुछ बातें बताएंगे। अगर आपको जानना है कि सिम किस के नाम पर है तो आप बहुत ही आराम से जान जांएगे। इस सिम का असली मालिक कौन है और किसके नाम पर है।

32 3

source

बहुत बार ऐसा हुआ है कि जब भी हमें एक एक्स्ट्रा सिम की जरूरत होती है तो बहुत ही आसानी से हमारे किसी दोस्त या फिर किसी बड़े के पास से मिल जाती है। ऐसा करने से हमें दुकानदार पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और फ्री में ही हमें एक सिम कार्ड मिल जाता है बिना किसी परेशानी से। उसी सिम को हम अपने फोन में यूज करना शुरू कर देते हैं। और यह चलता ही रहता है।

34 4

source

जो सिम हम काफी टाइम से यूज कर रहें होते हैं उसके बारे में हमें कुछ नहीं पता होता है जैसे कि यह किसके नाम पर रजिस्टर्ड है। इस तरह के बतों को जानने के लिए बहुत से तरीके हैं जिनके बारे में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं। इन बातों के जानने के तरीके बिल्कुल ही आसान और वैधानिक हैं। अगर आप कस्टमर केयर पर इसकी जानकारी के लिए पूछताछ करेंगे तो आपको इसके बारे में बिल्कुल सही नहीं देंगे। आप अपने ही नंबर से फोन कर रहे होंगे तब भी कस्टमर केयर वाले आपको सही मालिक की जानकारी नहीं देगें।

33 4

source

आपको सिम के असली मालिक के बारे में जानना है तो आपको उसी सिम की कंपनी की ऐप को डाउनलोड कर लें। मान लिजिए आपके पास एयरटेल की सिम है तो आपको एयरटेल के एप को डाउनलोड कर पड़ेगा। ऐप को खोलते ही वह आपसे मोबइल नंबर मांगेगा और आप उसमें वही नंबर डाल दीजिए । फिर इस मोबाइल नंबर का ओटीपी भेजेगी वह एप्लीकेशन। ओटीपी एंटर करने के बाद जैसे ही एप्लीकेशन खुलेगी तो इस के लेफ्ट साइड में एक आइकॉॅन बना होता है। जिसमें आपको मोबाइल नंबर और सिम कार्ड के ओनर का नाम दिखाई दे जाएगा। ध्यान रहे आपने उसी कंपनी के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है कंपनी क्या आपके पास सिम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।