तिरुप्पर का निटवियर निर्यात 40 हजार करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तिरुप्पर का निटवियर निर्यात 40 हजार करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

निटवियर परिधान निर्यात में तिरुप्पर ने बनाया नया रिकॉर्ड

तमिलनाडु के तिरुप्पर में निटवियर निर्यात वित्त वर्ष 2024-2025 में 40 हजार करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। यह वृद्धि पिछले वर्ष के 35 हजार करोड़ से अधिक है। निर्यात में यह उछाल 15-18 प्रतिशत की वृद्धि के कारण हुआ है। तिरुप्पर का निटवियर उत्पादन 70 प्रतिशत से अधिक है और घरेलू खपत के लिए 27 हजार करोड़ रुपये की आपूर्ति की जाएगी। निटवियर परिधान के निर्यात में लगातार बढ़ोतरी होने से तिरुप्पर में रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे है।

भारत में तमिलनाडु के तिरुप्पर में निटवियर परिधान का बड़े पैमाने पर निर्यात होता है। वित्त वर्ष 2024-2025 में यह निर्यात रिकॉर्ड 40 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। वर्ष 2024 में यह सिर्फ 35 हजार करोड़ का निर्यात हुआ था। बता दें कि निटवियर परिधान का उत्पादन 70 प्रतिशत से अधिक होता है। साथ ही घरेलू खपत के लिए 27 हजार करोड़ रुपये के परिधान की आपूर्ति की जाएगी।

संस्थापक ए. शक्तिवेल

AEPC के उपाध्यक्ष और तिरुप्पुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के संस्थापक ए. शक्तिवेल ने बताया कि अब यह परिधान 15 से 18 प्रतिशत तक आगे बढ़ रहे है। इसी प्रकार से लगातार आगे बढ़ने के कारण निर्यात 40 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। बता दें कि तमिलनाडू का तिरुप्पर शहर बुनाई परिधान का मुख्य क्षेत्र है यह देश की अर्थव्वस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

भारत में IT Export में 7% की बढ़ोतरी, SEZ ने छुआ 4,038.6 करोड़ का आंकड़ा

अलग-अलग देशों को निर्यात

बांग्लादेश का यूरोपीय संघ के साथ वर्ष 2027 में मुक्त व्यापार समझौता समाप्त हो जाएगा। बता दें कि निटवियर परिधान का मुख्य केंद्र तिरुप्पर 35 प्रतिशत का उत्पादन यूरोपीय संघ को निर्यात करता है। अमेरिका देश को 35 प्रतिशत का निर्यात करता है। कनाडा को 10 प्रतिशत का निर्यात करता है। बता दें कि निटवियर परिधान के निर्यात में लगातार बढ़ोतरी होने से तिरुप्पर में रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे है। तिरुप्पर में परिधान औद्योगिक क्लस्टर में 65 प्रतिशत महिलाओं के साथ लगभग 10 लाख कार्य करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।