शॉर्टेज में टिन-निकिल-कॉपर उछले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शॉर्टेज में टिन-निकिल-कॉपर उछले

NULL

नई दिल्ली : गत सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेेंज में नरमी के बावजूद हाजिर माल की कमी से कॉपर 6 रुपए किलो उछल गया। इसके अलावा निकिल भी दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा की औद्योगिक मांग निकलने से 15 रुपए किलो छलांग लगा गयी। टिन इंगट मेें भी 27 रुपए का उछाल आ गया, लेकिन अंतिम दिन मुनाफावसूली बिकवाली से 7 रुपए निकल गये। इसके अलावा एल्यूमीनियम भी दो/तीन रुपए किलो बढ़ गयी।

आलोच्य सप्ताह एलएमई में कॉपर 58 डॉलर प्रति टन के करीब दब गया, लेकिन स्थानीय बाजार में हाजिर माल की कमी होने एवं भठ्ठियों की चौतरफा लिवाली चलने से 6 रुपए उछलकर आरमेचर यहां 440 रुपए एवं पट 435 रुपए प्रति किलो हो गये। इसके समर्थन में पीतल के विभिन्न स्क्रैप भी एक/दो रुपए बढ़ गये। टिन इंगट भी एलएमई में 20230 डॉलर से बढ़कर 20528 डॉलर प्रति टन हो जाने के साथ-साथ हाजिर माल की कमी भी बन जाने से 27 रुपए उछलकर 1405 रुपए प्रति किलो ऊपर में बिक गया। उसके बाद अंतिम दिन मुनाफावसूली बिकवाली आने से 7 रुपए घटकर 1398 रुपए रह गया।

निकिल भी एलएमई में ठहराव के बावजूद भारी शॉर्टेज के चलते 15 रुपए छलांग लगाकर रसियन प्लेट 845/855 रुपए पर जा पहुंची। इसके समर्थन में इंको भी 10 रुपए तेज बोली गयी। सीसा भी एक रुपया बढ़कर मुलायम व खांचा 168 रुपए प्रति किलो हो गया। एंटीमनी में भी दो रुपए का इजाफा हो गया। एल्यूमीनियम में इंडस्ट्रियल मांग निकलने से दो/तीन रुपए बढ़कर सिल्ली 160 रुपए, वायर स्क्रैप 152 रुपए एवं बर्तन 130 रुपए प्रति किलो हो गयी।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।